Friday, April 18, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » क्लीनिक संचालकों को दिये नोटिस

क्लीनिक संचालकों को दिये नोटिस

हाथरस। जनपद में वायरल बुखार व डेंगू के मरीजों के उपचार में ग्रामीण क्षेत्रों में झोलाछाप चिकित्सकों के गलत तरीके से उपचार करने व आम जनों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ करने के मामले को लेकर आज जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग बेहद गंभीर है और ऐसे झोलाछाप चिकित्सकों के खिलाफ कायर्वाही किए जाने हेतु उन्हें नोटिस भेजे जा रहे हैं और उनसे 3 दिन के अंदर जवाब दाखिल करने को निदेर्शित किया गया है। वहीं झोलाछाप चिकित्सकों में खलबली मची हुई है।उल्लेखनीय है कि जनपद में वायरल बुखार एवं डेंगू के मरीजों की संख्या में इजाफा होने से जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग चिंतित है। वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में बुखार के मरीजों के साथ झोलाछाप चिकित्सकों द्वारा उपचार गलत तरीके से किए जाने व उनके स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ किए जाने से जहां जान जोखिम हो रहा है वहीं कई लोग काल के गाल में समा चुके हैं और आम जनों के स्वास्थ्य व जीवन के साथ खिलवाड़ करने वालों पर सख्त कायर्वाही किए जाने हेतु जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग गंभीर है।इसी क्रम में जिलाधिकारी एवं जिला मुख्य चिकित्सा अधिकारी के निदेर्श पर आज कस्बा लाढ़पुर के 7-8 चिकित्सकों को महौ सीएचसी के प्रभारी द्वारा नोटिस जारी कर उनसे 3 दिन के अंदर जवाब मांगा गया है। साथ ही उक्त सभी चिकित्सकों से यह भी कहा गया है कि वह चिकित्सक व अपने क्लीनिक से संबंधित सभी कागजात व प्रपत्रों को उपलब्ध कराएं। उक्त संबंध में सीएचसी प्रभारी ड. पवन राजपूत का कहना है कि कस्बा लाढ़पुर के 7-8 क्लीनिक संचालकों को नोटिस देकर उनसे जवाब मांगा गया है और 3 दिन के अंदर जवाब न देने पर उन पर सख्त कायर्वाही की जाएगी। साथ ही ऐसे क्लीनिक संचालकों से यह भी कहा गया है कि वह अपने क्लीनिक से संबंधित अपने कागजात व अपनी डिग्री आदि को भी दिखाएं। उन्होंने बताया कि जो लोग अवैध तरीके से क्लीनिक चला रहे हैं उन पर सख्त कायर्वाही की जाएगी।