Friday, April 18, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » करंट लगने से युवक की मौत

करंट लगने से युवक की मौत

सासनी। कोतवाली क्षेत्र के गांव छौंड़ा में गत 10 अक्टूबर को खेत पर से चारा काट कर लौट रहे एक 18 वषीर्य युवक के हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ जाने से उसकी ददर्नाक मौत हो जाने की घटना की सूचना पाकर मृतक के घर आज हाथरस विधानसभा क्षेत्र से विधायक प्रत्याशी रहे एवं वरिष्ठ नेता ब्रजमोहन राही एडवोकेट ने पहुंचकर परिवार को ढांढस बंधाया और विद्युत अधिकारियों से  कर शीघ्र ही परिवार को आथिर्क सहायता दिए जाने के लिए कहा गया। ज्ञात रहे कि कोतवाली क्षेत्र के गांव छौड़ा निवासी एक युवक करीब 18 वषीर्य गौरव कुमार माहौर पुत्र सूरजपाल माहौर गत 10 अक्टूबर को खेत पर से चारा काट कर आ रहा था। तभी रास्ते में विद्युत हाईटेंशन की लाइन काफी नीचे होने पर उसका हाथ उस लाइन से लग गया, जिससे वह विद्युत करंट की चपेट में आ गया और विद्युत करंट की चपेट में आने से युवक की मौत हो गई। घटना की खबर से भारी कोहराम मच गया। वहीं मौके पर तमाम ग्रामीणों की भीड़ लग गई थी और उक्त मामले में विद्युत विभाग के खिलाफ कोतवाली में मुकदमा भी दर्ज कराया गया है।  विधायक प्रत्याशी बृजमोहन राही एडवोकेट ने मौके पर विद्युत विभाग के जेई बृजेश पुष्कर, डिप्टी डायरेक्टर यूवी सिंह को मौके पर बुलाकर उनसे पीड़ित परिवार को शीघ्र ही मुआवजा दिलाए जाने के लिए कहा गया। उक्त विद्युत अधिकारी आज मौके पर घटना स्थल का निरीक्षण करने पहुंचे थे। इस दौरान ग्राम प्रधान चंद्रपाल सिंह,  पूर्वप्रधान जितेंद्र पाठक, सत्येंद्र भारद्वाज, छत्रपाल भारद्वाज, मनोज दीक्षित, अजुर्न पाठक, धमेंर्द्र कुमार आदि तमाम लोग मौजूद थे।