Friday, November 29, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » सुविधा शुल्क न दे पाने की वजह से वंचित है आवासीय योजना के पात्र

सुविधा शुल्क न दे पाने की वजह से वंचित है आवासीय योजना के पात्र

महाराजगंज/ रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता। प्रधानमंत्री आवास योजना देने के नाम पर विकास खण्ड में जमकर धांधली व वसूली की शिकायतें आम हो रही हैं। यही नहीं ग्राम प्रधान से लेकर सेक्रेटरी एवं विकास विभाग के कर्मचारी व अधिकारियों की मिलीभगत के चलते ऐसी शिकायतों पर कार्यवाही भी नहीं हो पा रही है।वहीं गरीब पात्र व्यक्ति सुविधा शुल्क न दे पाने के चलते आवास से वंचित है और अपात्र योजना का भरपूर लाभ उठा रहे हैं। विकास खण्ड क्षेत्र के जिहवा गांव में 30 अपात्रों को सुविधा शुल्क लेकर आवास दिये जाने की शिकायत ग्रामीणों द्वारा तहसील दिवस से लेकर खण्ड विकास अधिकारी,मुख्य विकास अधिकारी व जिलाधिकारी तक से की जा चुकी है परन्तु अभी तक मामले की जांच नही की जा सकी हैं।ग्रामीणों ने बताया कि 2 अगस्त को खण्ड विकास अधिकारी,21 अगस्त को तहसील दिवस व 4 सितम्बर को अरविन्द सिंह द्वारा मय हलफनामें के शिकायत दर्ज करायी गयी।परन्तु आज तक जांच नही की गयी है।जबकि गांव में दर्जनों पात्र छप्पर में रहने को मजबूर हैं वहीं पक्का घर होने के बावजूद अपात्रों को आवास दिये जाने का कार्य किया जा रहा है।यही नहीं ग्रामीणों ने यह भी बताया कि ग्राम प्रधान जंगबहादुर यादव द्वारा 40-40 हजार रूपये लेकर अपात्रों को आवास दिया जा रहा है। मामले में ग्रामीणों ने निष्पक्ष जांच कराये जाने की मांग की है।