Saturday, April 19, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » शरद पूणिर्मा पर खीर वितरण

शरद पूणिर्मा पर खीर वितरण

हाथरस। भारत विकास परिषद वनिता शाखा द्वारा संस्कार माह के तृतीय प्रकल्प के अंतगर्त शरद पूणिर्मा के शुभ अवसर पर गौशाला में प्रातः शाखा की तरफ से खीर की प्रसादी वितरण का आयोजन किया गया।इस अवसर पर शाखा अध्यक्षा एकता अग्रवाल, सचिव अनीता मदनावत, कोषाध्यक्ष रेनू पचैरी, कविता टालीवाल, नूतन अग्रवाल, पूनम शर्मा, कनक खंडेलवाल, शशि अग्रवाल, काजल अग्रवाल और अचर्ना मित्तल उपस्थित थीं।