Monday, September 23, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » सुबह-सुबह गल्ला व्यापारी से चार लाख की लूट

सुबह-सुबह गल्ला व्यापारी से चार लाख की लूट

हाथरस। थाना हाथरस गेट क्षेत्र के अलीगढ़ रोड पर मंडी समिति के एक गल्ला व्यापारी से आज सुबह अज्ञात बदमाश हथियारों की नोंक पर लाखों रुपए लूट कर ले गए। आज सुबह हुई लूट की घटना से पूरे क्षेत्र में भारी सनसनी एवं हड़कंप मच गया है तथा घटना की सूचना पाकर मौके पर तत्काल थाना हाथरस गेट पुलिस एवं पुलिस अधिकारी पहुंच गए। वहीं पुलिस द्वारा घटना के खुलासे व बदमाशों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीमों को लगा दिया गया है।बताया जाता है थाना हाथरस गेट क्षेत्र के अलीगढ़ रोड स्थित चमन बिहार कलोनी निवासी एवं मंडी समिति में गल्ला व्यापारी नवनीत वार्ष्णेय पुत्र गिरीश चंद्र वार्ष्णेय की मंडी समिति में पुनीत कुमार नवनीत कुमार के नाम से गल्ला कारोबार की फर्म है और आज सुबह करीब पौने 7 बजे वह मंडी समिति जाने के लिए अपनी स्कूटी पर सवार होकर घर से जैसे ही निकले तभी घर के ही पास थोड़ी दूरी पर पहले से खड़े अज्ञात तीन बदमाशों ने उनकी स्कूटी को हथियारों की नोंक पर रुकवा लिया और उन्हें धक्का मार कर नीचे गिरा दिया तथा स्कूटी पर रखे बैग को लूट कर ले गए। जिसमें 4 लाख 50 हजार रूपये व लैपटप, मोबाइल तथा बहीखाते भी थे को लूट कर ले गए। लूट की खबर से पूरे क्षेत्र में भारी हड़कंप एवं सनसनी फैल गई तथा घटना की सूचना तत्काल थाना हाथरस गेट पुलिस को दी गई। सुबह-सुबह हुई लूट की घटना की खबर से पुलिस प्रशासन में भी हड़कंप मच गया और मौके पर तत्काल थाना हाथरस गेट प्रभारी केशव दत्त शमार् अपनी पुलिस टीम के साथ तत्काल पहुंच गए। बताया यह भी जाता है उक्त घटना वहां पर लगे सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गई है और पुलिस घटना की छानबीन में जुट गई है। वहीं घटना की रिपोर्ट थाना हाथरस गेट में दर्ज करा दी गई है। रिपोर्ट में गल्ला व्यापारी नवनीत वार्ष्णेय ने कहा है कि उनकी मंडी समिति में कमीशन एजेंट की दुकान है और रोजाना की तरह आज भी वह अपने घर से करीब 7 बजे मंडी समिति के लिए निकले थे और वह जैसे ही पप्पू के घर के पास गली के मोड़ पर आए तो तीन लड़के मोड़ पर खड़े मिले, जिन्होंने उनकी स्कूटी को रोककर उन्हें धक्का देकर गिरा दिया और स्कूटी में रखे बैग को लूट कर ले गए। जिसमें कि साडे़ 4 लाख रूपये रखे हुए थे। इसके अलावा बदमाश उनसे उनका लैपटप व मोबाइल भी छीन कर ले गए। बदमाश घटना को अंजाम देने के बाद अपाचे बाइक पर सवार होकर भाग गए। उक्त घटना की सूचना पाकर मौके पर पुलिस अधिकारी भी पहुंच गए, जिन्होंने घटना की छानबीन करते हुए बदमाशों की तलाश में पुलिस टीमों को लगा दिया है।
उक्त सम्बन्ध में सीओ सिटी रूचि गुप्ता का कहना है कि आज सुबह करीब 7 बजे थाना हाथरस गेट पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि थाना क्षेत्र के मौहल्ला चमन बिहार कालौनी अलीगढ़ रोड के समीप नवनीत वार्ष्णेय पुत्र गिरीश चन्द्र निवासी चमन बिहार कॉलोनी की मण्डी समिति में कमीशन एजेन्ट की दुकान है। वह रोजाना की तरह अपनी स्कूटी से अकेले घर से मण्डी समिति के लिये जा रहे थे तभी रास्ते में पहले से खड़े तीन युवको द्वारा उनकी स्कूटी में धक्का मारकर गिरा दिया तथा स्कूटी में रखे बैग जिसमें 4.5 लाख रुपये, मोबाइल व लैपटाप छीन कर भाग गये। सूचना पर तत्काल वह व थाना हाथरस गेट पुलिस द्वारा घटना स्थल पर पहुँचकर घटना के बारे में जानकारी की गई। घटना की रिपोर्ट दर्ज करा दी गई है तथा घटना के शीघ्र खुलासे एवं बदमाशों की गिरफ्तारी हेतु टीमें गठित कर दी गई हैं। शीघ्र ही घटना का खुलासा किया जायेगा।