फिरोजाबाद। राष्ट्रीय विद्यार्थी मंच (छात्र संगठन) ने छात्रवृत्ति की अंतिम तिथि बढ़ाने के संबध में एक ज्ञापन उपमुख्यमंत्री व शिक्षामंत्री के नाम जिला समाज कल्याण अधिकारी को सौंपा है। जिलाध्यक्ष अनिकेत जैन ने बताया कि काफी समय से देखने में आ रहा है कि छात्रवृत्ति की वेबसाइट ठीक प्रकार से कार्य नहीं कर रही है। जिसके कारण कई छात्र-छात्राएं छात्रवृत्ति आवेदन करने से वंचित रह गए हैं। पूर्व में ही छात्रवृत्ति की अंतिम तिथि 21 तारीख से बढ़ाकर 25 तारीख कर दी गई थी। परंतु वेबसाइट की स्थिति वैसी ही बनी रही। वेबसाइट पर आवेदन करने हेतु वेबसाइट का ठीक प्रकार से कार्य करना भी आवश्यक है। संगठन ने छात्रों के हित को ध्यान में रखते हुए उप मुख्यमंत्री एवं शिक्षामंत्री से छात्रवृत्ति की अंतिम तिथि बढ़ाने की मांग की है। जिससे गरीब, असहाय छात्र जो कि आर्थिक अभाव में अपनी पढ़ाई पूरी नहीं कर सकते हैं। उनकी भी पढ़ाई निरंतर चलती रहे। ज्ञापन देने वालों में महासचिव सनी प्रजापति, अर्पित जैन, विकास कुमार, विशाल कश्यप, नेखपाल, सुमित कुमार, करन, गगन आदि मौजूद रहे।