फिरोजाबाद। दाऊदयाल महिला महाविद्यालय में चित्रकला विभाग द्वारा करवा चौथ के अवसर पर मेंहदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। चित्रकला विभागाध्यक्षा डा. विनीता यादव एवं शालिनी मिश्रा के कुशल निर्देशन में करवाचौथ थीम पर प्रतियोगिता रखी गई। मेंहदी प्रतियोगिता में छात्राओं ने सभी शिक्षिकाओं के हाथों पर विभिन्न प्रकार की कला आकृतियाँ उकेरी। जैसे मोर, फूल, शहनाई, शंख, मछली, कपल्स इत्यादि को छात्राओं ने हाथों पर मनमोहक रूप देकर प्रदर्शित किया। निर्णायक मण्डल की भूमिका में डा. निशा अग्रवाल, डा. प्रीति अग्रवाल एवं डा. रूमा चटर्जी ने सहयोग प्रदानकर प्रतियोगिता को सफल बनाया। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान एम.ए. फाइनल की श्वेता शर्मा, द्वितीय बी.ए. द्वितीय वर्ष की समीरा, तृतीय बी.ए. तृतीय वर्ष की कौशकी झा एवं संात्वना में पूजा एवं मुस्कान रही। महाविद्यालय की प्राचार्या डा. विनीता गुप्ता द्वारा विजयी छात्राओं को पुरस्कार देकर उनका उत्साहवर्धन किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में रेखा एवं अंजली यादव का महत्वपूर्ण सहयोग रहा। इस अवसर पर डा. छाया बाजपेयी, डा. ज्योति अग्रवाल, डा. अंजू गोयल, डा. गारिमा सिंह सहित सभी महाविद्यालय परिवार उपस्थित रहा।