Monday, September 23, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » प्रभात फेरी के साथ एनटीपीसी में सतर्कता जागरुकता सप्ताह शुरू

प्रभात फेरी के साथ एनटीपीसी में सतर्कता जागरुकता सप्ताह शुरू

रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता। केन्द्रीय सतर्कता आयोग के निर्देश पर एनटीपीसी ऊंचाहार में 26 अक्तूबर से 1 नवम्बर तक सतर्कता जागरूकता सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है।पहले दिन परियोजना के आवासीय परिसर में मुख्य महाप्रबंधक कमलेश सोनी के नेतृत्व में प्रभात फेरी का आयोजन किया गया।जिसमें विभागाध्यक्षों,यूनियन व एसोसिएशन के पदाधिकारियों,विद्यालय के प्रधानाचार्यों,प्रियदर्शिनी महिला क्लब की अध्यक्षा अनु सोनी तथा अन्य सदस्याओं सहित बड़ी संख्या में बच्चों तथा महिलाओं ने भाग लिया।प्रभात फेरी के दौरान चिन्मया विद्यालय तथा डीएवी स्कूल के छात्र-छात्राओं ने भ्रष्टाचार के विरुद्ध जागरूकता फैलाने के लिए नुक्कड़ नाटक का मंचन किया,जिसका सभी ने स्वागत किया।प्रभात फेरी कार्यक्रम में मुख्य महाप्रबंधक कमलेश सोनी तथा महाप्रबंधक एस.के.झा. ने सतर्कता की उपयोगिता पर प्रकाश डाला।कार्यक्रम का संचालन अपर महाप्रबंधक (सतर्कता) ने किया।मानव संसाधन विभागाध्यक्ष वंदना चतुर्वेदी ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया।

मुख्य महाप्रबंधक ने सत्यनिष्ठा की दिलाई शपथ

भ्रष्टाचार के खिलाफ मुहिम को तेज करने के लिए तथा सत्यनिष्ठा से आत्मनिर्भरता को बल देने के लिए मुख्य महाप्रबंधक ने सभी कर्मचारियों को सत्यनिष्ठा की शपथ दिलाई।जिसमें सभी ने प्रतिज्ञा ली कि जीवन के सभी क्षेत्रों में ईमानदारी तथा कानून के नियमों का पालन करेंगे ना तो रिश्वत लेंगे और ना ही रिश्वत देंगे।सभी ने ये भी संकल्प लिया कि भ्रष्टाचार की किसी भी घटना की रिपोर्ट उचित एजेंसी को देंगे।ईमानदारी तथा पारदर्शी रीति से जनहित में कार्य करेंगे।एनटीपीसी की ओर से राजकीय हाई स्कूल, रोहनियां में सत्यनिष्ठा शपथ के साथ निबंध,भाषण तथा काव्य पाठ प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं।जिसमें प्रियदर्शिनी महिला क्लब की अध्यक्षा अनु सोनी ने भी भाग लिया।
सतर्कता जागरूकता सप्ताह में आयोजित होंगे कार्यक्रम
अपर महाप्रबंधक (सतर्कता) पंकज शेखर ने बताया कि सतर्कता जागरूकता सप्ताह के दौरान सभी वर्गों के लिए कार्यक्रम व प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएगी।जिसमें सतर्कता गोष्ठी,निवारक सतर्कता कार्यशाला,कहानी वाचन, नारा,निबंध,चित्रकला,कविता पाठ,भाषण,प्रश्नोत्तरी तथा नुक्कड़ नाटक की प्रतियोगिताएं शामिल हैं।पंकज शेखर ने बताया कि सभी प्रतियोगिताओं में एनटीपीसी परिवारों के साथ-साथ केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल,सभी स्कूल तथा परियोजना के आस-पास के ग्रामीण क्षेत्रों के विद्यालयों को भी प्रतिभाग करने के लिए आमंत्रित किया गया है।इसके अलावा पत्रकारों,बुद्धिजीवियों,जनप्रतिनिधियों,महिलाओं तथा संविदाकारों के लिए भी जागरुकता गोष्ठी संपन्न होगी। शेखर जी ने सभी से अपील की है कि सभी प्रतियोगिताओं और कार्यक्रमों में ज्यादा-से-ज्यादा लोग प्रतिभाग करें तथा भारत सरकार की भ्रष्टाचार निवारक मुहिम को गति प्रदान करें।