Monday, September 23, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » उद्यमियों की समस्याओं का त्वरित एवं समय पर हो समाधान: आयुक्त 

उद्यमियों की समस्याओं का त्वरित एवं समय पर हो समाधान: आयुक्त 

हाथरस। अलीगढ मंडल के आयुक्त गौरव दयाल ने जिलाधिकारी रमेश रंजन के साथ औद्योगिक आस्थान में मण्डलीय उद्योग बंधु समिति की समीक्षा बैठक करते हुए उद्यमियों की समस्याओं का तत्परता से समाधान करने के निदेर्श दिए, जिससे उद्योगों को बढ़ावा तथा बेरोजगार युवकों को रोजगार मिल सके।आयुक्त ने उद्यमी एसोसिएशन की हर समस्या के समाधान हेतु आश्वस्त करते हुए कहा कि उद्यमियों की समस्याओं के समाधान हेतु वह हमेशा तत्पर एवं सजग हैं। उन्होंने कहा कि आपकी समस्याओं का समाधान प्राथमिकता के आधार पर जिला स्तर पर संबंधित विभागों द्वारा किया जायेगा तथा उद्यमियों की जो भी समस्यायें हैं उन पर गम्भीरता से विचार करते हुए समस्या का समाधान किया जायेगा। उन्होंने कहा कि उद्यमी अपनी समस्या सवर्प्रथम विभागीय अधिकारी के संज्ञान में लाना सुनिश्चित करें। ताकि यदि कोई छोटी-मोटी शिकायत है तो उसका निस्तारण वहीं सम्भव हो सके। उन्होंने अधिकारियों को निदेर्शित किया कि यदि विभागीय अधिकारी के माध्यम से उसका निस्तारण सम्भव नहीं है तो उसे उच्च स्तर पर संज्ञान में लाया जाए और यदि आवश्यकता पड़ी तो राज्य उद्योग बन्धु की बैठक में भी आपके प्रकरण को रखा जाएगा। जनपद के उद्यमी नन्नूमल गुप्ता सुपाड़ी वाले एवं निधिश अग्रवाल तथा मैससर् एलएस प्राइवेट लिमिटेड से संबंधित समस्याओं के निस्तारण हेतु संबंधित विभागों को मंडलायुक्त द्वारा निर्देशित किया गया। साथ ही अन्य जनपद की समस्याओं पर भी चचार् की गई तथा उनके त्वरित निस्तारण हेतु संबंधित विभागों को निर्देशित किया गया।बैठक में संयुक्त आयुक्त उद्योग अलीगढ़ नाथ पासवान, जनपदों के उपायुक्त उद्योग एवं उद्योगों से जुड़े हुए सभी मंडल स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे