Friday, November 29, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » फेल स्वास्थ्य व्यवस्था के खिलाफ सपाइयों का धरना

फेल स्वास्थ्य व्यवस्था के खिलाफ सपाइयों का धरना

हाथरस। सपा नेता रामनारायण काके के नेतृत्व में पाटीर् के कायर्कतार्ओं के साथ हाथरस विधानसभा में डेंगू बुखार की महामारी और स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही को लेकर एक दिवसीय धरना प्रदशर्न मुख्य चिकित्सा अधिकारी कायार्लय पर दिया। डेंगू बुखार एक महामारी का रूप ले चुका है। जनता इस महामारी से त्राहि-त्राहि कर रही है। लेकिन स्वास्थ्य विभाग लापरवाह व शासन एवं प्रशासन आंखें मूंदे बैठा है। जबकि सरकार गूंगी बहरी बनी हुई है। इसके खिलाफ रामनारायण काके ने सपा के कायर्कतार्ओं के साथ मिलकर 9 सूत्री मांगों को लेकर ज्ञापन दिया।ज्ञापन में जिला अस्पताल से लेकर नगरीय क्षेत्र के अस्पतालों में डाक्टरों की भारी कमी है जिसे तुरंत पूरा किया जाना चाहिए। डेंगू के मरीजों की जांच त्वरित कर इलाज शुरू कराया जाए व जांच के नाम पर लीपापोती न की जाए। अस्पतालों में दवाओं का भारी अभाव है दवाओं की आपूर्ति कर मरीजों को उचित दवाओं का प्रबंध किया जाए। अस्पतालों में थोड़े से भी गंभीर बीमार को बाहर के अस्पतालों में रेफर कर दिया जाता है। शासन से अच्छे डक्टरों का प्रबंध कराया जाए। प्राइवेट अस्पताल लूट के केंद्र बने हुए हैं जांच एवं इलाज के नाम पर भारी धनराशि लूट रहे हैं, जिसके कारण आम जनता परेशान है इन पर अंकुश लगाया जाए। गांव राजपुर, हतीसा, ढकपुरा, जोगिया, सोखना, लाड़पुर, मोहरिया, जलालपुर, लुटसान, दरियापुर, चिंतापुर आदि गांवों में डेंगू से अब तक सैकड़ों की संख्या में मृत्यु हो चुकी है। उनके परिवारीजनों की जल्द से जल्द जांच करा कर दवा एवं समुचित सुविधाएं उपलब्ध कराएं। जिला अस्पताल में डेंगू बुखार से पीड़ित मरीजों के लिए वार्ड की संख्या बढ़ाई जाए। सासनी, मेडूं, हाथरस जंक्शन, जोगीपुरा, सलेमपुर, टुकसान आदि गांव में तेजी से बुखार से पीड़ितों की जांच कराई जाए। समुदाय स्वास्थ्य केंद्र पर डेंगू बीमारी की रोकथाम के लिए दवा एवं उचित साधन उपलब्ध कराए जाएं। डेंगू बुखार की महामारी एवं जनता को हो रही परेशानी और स्वास्थ्य विभाग की लचर व्यवस्था एवं लापरवाही को लेकर रामनारायण काके ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को चेताते हुए कहा कि जल्द से जल्द जनता में फैल रही इस महामारी को गंभीरता से नहीं लिया तो पार्टी आंदोलन के लिए बाध्य होगी।धरना प्रदशर्न में नगर अध्यक्ष हेमंत गौड,पूर्व जिला सचिव अनिल कुमार वार्ष्णेय, कैलाश बिहारी गौड, रामकुमार शमार् गुड्ढा पुजारी, हाजी नवाब हसन, पिंटू शर्मा, निखिल अग्रवाल हींग वाले, सियाराम प्रजापति, सुनील कुमार दिवाकर, ओमा लाला पान वाले, जितेंद्र वार्ष्णेय, गोविंद सिंह सिसोदिया, बालकृष्ण शर्मा उफर् बालो गुरु, ड. आरसी लाल प्रजापति, ड. एम खान, योगेश समाधिया, इसाक शाह, टेकपाल कुशवाहा, सुनीता यदुवंशी जिला अध्यक्ष महिला सभा, नगर अध्यक्ष महिला सभा दीपू ठाकुर, कल्लू मास्टर, राहुल दिवाकर, अनीता देवी आदि शामिल थे।