Saturday, April 19, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » रोडवेज बसों को शहर के अंदर से निकालने की मांग

रोडवेज बसों को शहर के अंदर से निकालने की मांग

हाथरस। मानवाधिकार परिषद उत्तर प्रदेश के मंडल अध्यक्ष गौरव शर्मा ने जिलाधिकारी से मांग की है कि रोडवेज बसों का संचालन नगर के अंदर से होकर किया जाए। वैसे ही त्यौहारों का सीजन और वैवाहिक सीजन आने को है। जिसकी वजह से लोगों का आवागमन लगा हुआ है। रोडवेज बसें बाईपास से होकर गुजर रही हैं। जो शहर के अंदर प्रवेश नहीं कर रही हैं। अलीगढ़ व हाथरस के लिए दोपहर से शाम तक बसों की भारी मारामारी रहती है। जनता को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने जिलाधिकारी से शीघ्र बसों को शहर के अंदर से प्रवेश करवाने की मांग की है।