कानपुर देहात । कानपुर देहात में भारत सरकार के वितीय सेवाएं विभाग एवं राज्यस्तरीय बैंकर्स कमिटी लखनऊ के निर्देशन में अग्रणी जिला प्रबंधक बैंक ऑफ बड़ौदा कानपुर देहात द्वारा ऋण संवर्धन कार्यक्रम आयोजित किया गया, केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा संचालित बैंकों से संबंधित योजनाओ की जानकारी आम नागरिको तक पहुँचाने के उद्देश्य से क्रेडिट आउटरीच कार्यक्रम शुरु किया गया। मुख्य अतिथि जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह, मुख्य विकास अधिकारी सौम्या पाण्डेय , क्षेत्रीय प्रमुख बैंक ऑफ बड़ौदा रीता बाजपई, संजीव कुमार क्षेत्रीय प्रमुख बड़ौदा उ० प्र० बैंक, संजीव कुमार क्षेत्रीय प्रमुख स्टेट बैंक, गोरख नाथ भट्ट जिला विकास अधिकारी, अग्रणी ज़िला प्रबंधक बृज मोहन द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। ऋण संवर्धन कार्यक्रम में बैंक ऑफ़ बड़ौदा क्षेत्रीय प्रमुख रीता बाजपेई द्वारा कृषि एवं उधान विभाग से संचालित लाभप्रद योजनाओ पर विस्तृत चर्चा की गयी। जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह ने अपने संबोधन में जनपद वासियों से ऋण प्राप्त कर आत्मनिर्भर बनने एवं ऋण की समय से वापसी के बारे में प्रकाश डाला। जिलाधिकारी ने कहा कि केन्द्र व प्रदेश सरकार की अनेक योजनायें चल चल रही है जिसमें ज्यादा से ज्यादा लोग बैंकांे से ऋण प्राप्त कर लाभान्वित हो। वहीं मुख्य विकास अधिकारी सौम्या पाण्डेय ने भी सम्बोधित करते हुए कहा कि इस तरह के कार्यक्रमों से जरूरतमन्द लोगों को आसानी से ऋण की प्राप्ति होगी तथा अपना रोजगार स्थापित कर सकेंगे। ऋण योजना के लाभार्थियों को कैम्प् में विभिन्न बैंकों द्वारा ऋण स्वीकृति पत्र भी वितरित किये गये। जनपद के बैंकों द्वारा 1853 लाभार्थियों को 110.33 करोड़ के कृषि ऋण, एस. एम. ई ऋण, मुद्रा ऋण, पीएमस्वनीधि ऋण, पीएमईजीपी ऋण, वाहन ऋण, व्यकित ऋण, आवास ऋण, इत्यादि ऋण, स्वीकृत/वितरित किये गये। इस अवसर पर विनय अग्रवाल, विभा गौतम, प्रवीण शंखवार, कौश्तोब शुक्ला, शैलेंद्र कुमार उपास्थित रहे।