Friday, November 29, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » सत्यनिष्ठा से आत्मनिर्भरता का एक उदाहरण एनटीपीसी – रंजना चौधरी

सत्यनिष्ठा से आत्मनिर्भरता का एक उदाहरण एनटीपीसी – रंजना चौधरी

ऊंचाहार/रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता। सत्यनिष्ठा से आत्मनिर्भरता इस वक्त की सबसे बड़ी जरूरत है।सत्यनिष्ठा एक ऐसा मानवीय गुण है जिसके अभाव में व्यक्ति समाज में सम्मान नहीं पा सकता है।आज के दौर में महिलाओं का सत्यनिष्ठा से आत्मनिर्भर होना अत्यंत आवश्यक है क्योंकि महिलाएं ही अपने परिवार का स्वरूप तैयार करती हैं और अपने घर के बच्चों को संस्कार देती हैं,वही बच्चे भविष्य में समाज में सत्यनिष्ठा के साथ उसकी प्रगति में सहयोग देते हैं।उक्त विचार रायबरेली जिला पंचायत अध्यक्ष रंजना चौधरी ने एनटीपीसी ऊंचाहार परियोजना में सतर्कता जागरूकता सप्ताह के अंतर्गत महिलाओं के लिए आयोजित परिचर्चा बैठक में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में व्यक्त किए। इसके पूर्व जि.पं.अ.रंजना चौधरी के कार्यक्रम में पहुँचने पर मानव संसाधन विभागाध्यक्ष वंदना चतुर्वेदी,प्रियदर्शिनी महिला क्लब की अध्यक्ष अनु सोनी और उपाध्यक्ष विद्या झा ने उनका पुस्तक एवं अंगवस्त्र भेंटकर के स्वागत किया।कार्यक्रम के दौरान ही सतर्कता विभाग द्वारा महिला वर्ग के लिए आयोजित भाषण प्रतियोगिता के प्रतिभागियों की प्रस्तुति का मूल्यांकन करते हुए निर्णायक की भूमिका का भी निर्वाह किया।एनटीपीसी ऊंचाहार की कार्यशैली की प्रशंसा करते हुए जि.पं.अध्यक्ष चौधरी ने कहा कि सत्यनिष्ठा से आत्मनिर्भरता का एक उदाहरण स्वयं एनटीपीसी है।एनटीपीसी ऊंचाहार न केवल बिजली का उत्पादन करता है बल्कि सामाजिक हितों के लिए भी लगातार कार्यरत है। जिला पंचायत अध्यक्ष अध्यक्ष रंजना चौधरी द्वारा दिए गए वक्तव्य को सभी प्रतिभागियों ने काफी लाभदायक और ज्ञानवर्धक बताया।इस कार्यक्रम में अपने विचार प्रस्तुत करते हुए मानव संसाधन प्रमुख वंदना चतुर्वेदी ने कहा कि आज समाज के प्रत्येक क्षेत्र में महिलाओं की बहुमुखी प्रतिभा खुलकर सामने आ रही है तथा देश और समाज को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में अपना श्रेष्ठ योगदान दे रही हैं।आज के कार्यक्रम की मुख्य अतिथि ने कहा जिला पंचायत अध्यक्ष रंजना चौधरी एक उदाहरण हैं।रंजना चौधरी के एनटीपीसी आगमन पर परियोजना प्रमुख कमलेश सोनी ने आभार जताया तथा उन्हें स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया।