Saturday, June 1, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » जसवंत बने सफाईकर्मी संघ के मुखिया

जसवंत बने सफाईकर्मी संघ के मुखिया

ऊंचाहार/रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता।गांवों में तैनात सफाईकर्मियों के संगठन का चुनाव शनिवार को सम्पन्न हुआ।जिसमें जसवंत सिंह ने बीस मतों के अंतर से जीत दर्ज की है। ब्लॉक मुख्यालय स्थित सभागार में संपन्न हुए चुनाव में सफाई कर्मी संघ के अध्यक्ष पद के लिए दो लोग दावेदार थे। राजेन्द्र कुमार यादव पर्यवेक्षक की देखरेख में संपन्न हुए चुनाव में कुल 103 सफाई कर्मचारियों ने मतदान किया।मतदान में जसवंत को कुल 63 मत प्राप्त हुए और वह बीस मतों के अंतर से निर्वाचित किए गए।जबकि उनके प्रतिद्वंद्वी दीपक लाल को 43 मत प्राप्त हुए। इस प्रकार मंत्री पद के लिए अमृतलाल और मुकेश कुमार दावेदार थे।जिसमें अमृतलाल विजई हुए जबकि कोषाध्यक्ष पद पर मेवालाल का निर्वाचन हुआ है।