
जबकि दिन का दूसरा सेमीफाइनल मैच रायबरेली थंडर व कृष्णा नाइट राइडर्स के मध्य खेला गया।इसमें टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए।कृष्णा नाइट राइडर्स ने निर्धारित 20 ओवरों में 8 विकेट खोकर 179 रन बनाए। कृष्णा नाइट राइडर्स की ओर से बल्लेबाजी में सौरव प्रताप सिंह ने 48 व तनिष्क शर्मा ने 40 रनों का योगदान दिया।गेंदबाजी में रायबरेली थंडर्स की ओर से अनुभव पटेल ने तीन विकेट व प्रभाकर साहनी विशाल यादव ने दो-दो विकेट हासिल किए।लक्ष्य का पीछा करने उतरी रायबरेली थंडर्स की टीम निर्धारित ओवरों में 9 विकेट खोकर 151 रन ही बना सकी।थंडर की ओर से बल्लेबाजी में अरविंद राजपूत ने 50 रन व प्रभाकर साहनी ने 38 रनों का योगदान दिया।कृष्णा नाइट राइडर्स की ओर से गेंदबाजी में राज सिंह ने तीन विकेट व दिव्य प्रकाश ने 2 विकेट प्राप्त किए।इस तरह खेले गए इस मैच में कृष्णा नाइट राइडर्स ने थंडर को 28 रनों से हराकर फाइनल में जगह बनाई।इस मैच में शानदार प्रदर्शन करने वाले प्रभाकर साहनी को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया। मुख्य अतिथि अभिलाष चंद्र कौशल क्षेत्रीय मंत्री भारतीय जनता पार्टी ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करते हुए शुभकामनाएं दी श्री शारदा सिंह क्रिकेट अकैडमी के प्रबंधक धनंजय सिंह ने बताया कि लीग के आठवें दिन तीसरे स्थान का मैच थंडर्स व फ्यूचर कैपिटल के मध्य खेला जाएगा।इस अवसर पर डॉ.एस.एम.सिंह,डॉक्टर बृजेश सिंह,डॉ.गीता शर्मा,मोहम्मद अयाज,मोहम्मद मुशीर, शोभित सिंह,सुभाष महर्षि,महेंद्र प्रताप सिंह,पवन सिंह, गौरव त्रिवेदी,राहुल सिंह,आशीष सिंह,नितिन बजाज आदि मौजूद रहे।