फिरोजाबाद। यातायात माह का शुभारम्भ मुख्य अतिथि ऑटो चालक हरीश ने फीता काटकर, गुब्बारे एवं सफेट कबूतर उड़ाकर किया। साथ ही ऑटो चालकों को ड्रेस भी प्रदान की गई।सोमवार को यातायात माह के शुभारम्भ के अवसर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय कुमार शुक्ला द्वारा एक अनोखी पहल की शुरूआत की गई। उन्होंने ऑटो चालक हरीश के हाथों से यातायात माह का शुभारम्भ कराया। एसएसपी की अनोखी पहल की लोगों ने सराहना की। कार्यक्रम में एसएसपी ने आमजन को संबोधित करते हुए कहा कि सडक दुर्घटना में सबसे ज्यादा मृत्यु होती हैं। अतः हम सभी को वाहन चलाते समय हैल्मेट, शीट बैल्ट का अवश्य प्रयोग करना चाहिए। उन्होंने सभी लोगों को यातायात के नियमों का पालन करने की शपथ भी दिलाई। एसपी ग्रामीण अखिलेश नारायण ने कहा कि ज्यादातार देखने में आता है कि कुछ लोग अहम के चलते यातायात नियम का पालन नहीं करते है। उन्होंने कहा देश में सड़क दुर्घटनाओं में चार मिनट एक की मौत होती है। जिसका कारण है यातायात नियमों का पालन नहीं करना। सभी लोगों को अपनी और अपने घर वालों की सुरक्षा हेतु यातायात नियमों का पालन करें। वहीं यातायात माह के शुभारम्भ के अवसर पर एनसीसी के छात्रों द्वारा नगर क्षेत्र में यातायात नियमों के पालन करने वाली स्लोगन पट्टी लेकर रैली निकाली गयी।ं साथ ही आमजन को यातायात के नियमों के प्रति जागरूक किया गया। कार्यक्रम में सीओ सिटी हरिमोहन सिंह, नगर मजिस्ट्रेट के अलावा शहर के गणमान्य लोग मौजूद रहे।