Friday, April 18, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » लायर्स एसोसिएशन अध्यक्ष ने जिला अधिकारी को भेजा ज्ञापन

लायर्स एसोसिएशन अध्यक्ष ने जिला अधिकारी को भेजा ज्ञापन

शिवली,कानपुर देहात । लायर्स एसोसिएशन मैथा अध्यक्ष सुधीर सिंह ने जिला अधिकारी को ज्ञापन भेज मैथा तहसील में फर्जी तरह ओसी व नोट्र्री हलफनामे तस्दीक किये जाने का आरोप लगाकर मामले की जांच कर कार्यवाही किए जाने की मांग की है । जनपद कानपुर देहात के मैंथा तहसील के लायर्स एसोसिएशन अध्यक्ष सुधीर सिंह भदौरिया ने जिला अधिकारी कानपुर देहात को ज्ञापन भेजकर बताया कि जिला जज द्वारा किसी भी अधिवक्ता को ओ सी व नोटरी हलफनामे तस्दीक किए जाने को नियुक्त नहीं किया गया है । उसके बाद भी मैथा तहसील में कुछ अधिवक्ताओं द्वारा फर्जी ओ सी हलफनामे तस्दीक किए जा रहे हैं। कुछ अधिवक्ताओ ने खुले आम अपने चेम्बरों के बाहर ओ सी हलफनामे तस्दीक किये जाने के लिए दीवारों पर लिखा रखा है, साथ ही बताया कि कुछ अधिवक्ता फर्जी मोहरों का इस्तेमाल कर नोट्र्री हलफनामे बना रहे है। लायर्स एसोसिएशन अध्यक्ष ने ज्ञापन भेजकर फर्जी कारनामों में संलिप्त अधिवक्ताओं पर कार्रवाई किए जाने की मांग की है ।