ऊंचाहार/ रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता। भाजपा सरकार में भी किसानों को फसलों की बुआई के लिए जरूरत की चीजें उपलब्ध नहीं हो पा रही हैं। बताते चलें कि इस समय गेहूं के फसल की बोआई शुरू हो चुकी है।किन्तु पूरे क्षेत्र में डी.ए.पी. खाद गायब है।किसान खाद के लिए दर-दर भटक रहे है।सोमवार को दिवाली के अवकाश के बाद गोदाम खुलने की उम्मीद लेकर किसान ऊंचाहार पहुंचे थे। किन्तु ऊंचाहार के किसी भी केंद्र पर खाद नहीं थी। यहीं नहीं पीसीएफ के गोदाम में दिन भर ताला बंद रहा है।गोदाम प्रभारी से फोन पर किसान संपर्क करने का प्रयास करते रहे लेकिन उनका फोन नहीं उठ रहा था। रिसाल का पुरवा गांव निवासी दयाराम पूरे लाल सिंह गांव निवासी लल्लन व अर्जुन प्रसाद,कनक पुर निवासी सूरज और खरौली निवासी शिव पति खाद के लिए दिन भर ऊंचाहार में भटकते रहे किन्तु उनको खाद नहीं मिल पाई है ।