ऊंचाहार/ रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता। देश की सर्वश्रेष्ठ विद्युत उत्पादन संस्थाओं में से एक एनटीपीसी का स्थापना दिवस ऊंचाहार परियोजना में धूमधाम से मनाया गया।इस अवसर पर कई कार्यक्रम आयोजित किए गए।सर्वप्रथम स्टेडियम परिसर में मुख्य महाप्रबंधक कमलेश सोनी ने एनटीपीसी की शान का प्रतीक एनटीपीसी ध्वज फहराया तथा केक काटकर एक-दूसरे का मुंह मीठा करवाया।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए परियोजना के मुख्य महाप्रबंधक कमलेश सोनी ने एनटीपीसी की 46 वर्षों की गौरव गाथा की चर्चा करते हुए उसके उत्थान में ऊंचाहार परियोजना के योगदान का स्मरण किया।
परियोजना के मुख्य महाप्रबंधक कमलेश सोनी ने सभी कर्मचारियों से अपील की कि एनटीपीसी को विश्वस्तरीय कंपनी बनाने में,अधिक संकल्प शक्ति से कार्य करें और सत्यनिष्ठा व समर्पण का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करें।एनटीपीसी की पर्यावरण संस्कृति को बल देने के उद्देश्य से इस अवसर पर सभी को पौधे वितरित किए गए।कार्यक्रम के दौरान एनटीपीसी मुख्यालय में आयोजित मुख्य समारोह का सजीव प्रसारण किया गया।जिसमें सभी ने एनटीपीसी के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक गुरदीप सिंह के संबोधन को सुना तथा उससे मार्गदर्शन प्राप्त किया।इस अवसर पर महाप्रबंधक (प्रचालन एवं अनुरक्षण)अरिंदम बनर्जी, महाप्रबंधक (अनुरक्षण) एस.के.झा,मानव संसाधन प्रमुख वंदना चतुर्वेदी,प्रियदर्शिनी महिला क्लब की अध्यक्षा अनु सोनी सहित अन्य विभागाध्यक्ष,यूनियन व एसोसिएशन के प्रतिनिधि सहित बड़ी संख्या में पदाधिकारी उपस्थित रहे।