Sunday, November 17, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » रोजगार पाकर युवाओं के चेहरों पर दिखी खुशी की लहर

रोजगार पाकर युवाओं के चेहरों पर दिखी खुशी की लहर

रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता। केंद्रीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान गोरा बाजार कैंपस में रोजगार मेला का आयोजन संपन्न हुआ।जिसमें “पेजेट इलेक्ट्रॉनिक्स प्राइवेट लिमिटेड” द्वारा प्रशिक्षार्थियों को नियुक्त किया गया है।बताते चलें कि रोजगार मेला में कुल 846 प्रशिक्षार्थियों ने भाग लिया था। जिसमें कुल 351प्रशिक्षार्थियों का अंतिम रूप से चयन किया गया है।चयनित प्रशिक्षार्थियों को 9184 से 12000 रुपए प्रतिमाह मान देय प्रोत्साहन राशि के साथ रात्रि भत्ता 500 अतिरिक्त एवं कंपनी की अन्य सुविधाएं फंड ईएसआई और बोनस दिया जाएगा।संस्थान के प्रधानाचार्य ने चयनित प्रशिक्षार्थियों का उत्साहवर्धन करते हुए आगे भी इसी प्रकार कैंपस में रोजगार मेले का आयोजन का आश्वासन दिया है। इस अवसर पर प्रभारी कार्यदेशक संतोष कुमार, प्लेसमेंट प्रभारी शिवम श्रीवास्तव,प्लेसमेंट सहायक,आकाश कुमार और वरिष्ठ अनुदेशक ओ.पी. यादव सहित केंद्रीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के प्रशिक्षार्थी गण मौजूद रहे है।