Monday, September 23, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » भारतीय सवर्ण संगठन सवर्ण महाकुंभ का किया आयोजन

भारतीय सवर्ण संगठन सवर्ण महाकुंभ का किया आयोजन

फिरोजाबाद। भारतीय सवर्ण संगठन द्वारा तिलक इंटर कॉलेज में सवर्ण महाकुंभ का आयोजन किया गया। जिसमें सवर्ण आयोग का गठन किये जाने की मांग प्रमुखता से उठाई गई। मंगलवार को ठा. यूएस राना के निर्देशन में एवं भारतीय सवर्ण महासभा संगठन के प्रदेशाध्यक्ष कौशल किशोर उपाध्याय के नेतृत्व में सवर्ण महाकुंभ का आयोजन किया गया। जिसमें वक्ताओं ने सवर्ण आयोग का गठन करने, आरक्षण जाति के आधार पर समाप्त करने, प्रमोशन में आरक्षण जड़ से खत्म करने, सभी जाति धर्म के गरीब छात्र-छात्राओं को बस यात्रा, रेलयात्रा के पास नौकरी का टेस्ट देते समय बनाएं जाएं आदि को लेकर हुंकार भरी। इससे पूर्व सवर्णोत्थान यज्ञ का आयोजन पं. हरिओम गुबरेले, तनू गुबरेले व ब्राहमणों द्वारा विधि-विधान से किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता सनातन गांधी एससी शर्मा ने की। कार्यक्रम का संचालन कल्पना राजौरिया ने किया। इस दौरान रामकृपा गुबरेले, ठा. मुन्ना सिंह, राजकुमार सारस्वत, विनोद शर्मा, जीतकमल सोंलकी, संजय शर्मा, दलवीर सिंह तोमर, दीपक गोस्वामी, निशांत गर्ग, अजय गुप्ता, पीके पाराशार, पवन उपाध्याय, उमाशंकर मिश्रा, त्रिभुजन शर्मा, अवधेश मिश्रा, मंजू शुक्ला, अनुपम शर्मा, नीता पांडेय, रवींद्र लाल तिवारी, पंकज गुप्ता, राजू द्विवेदी आदि मौजूद रहे।