Saturday, April 12, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » रेलिंग ना होने के कारण नाले में गिरी बालिका, हड़कंप

रेलिंग ना होने के कारण नाले में गिरी बालिका, हड़कंप

सिकंदराराऊ। पंत चौराहा अलीगढ़ रोड स्थित नाले में एक 10 वर्षीय मासूम बच्ची नाले में गिर गई । एक ड्राइवर ने अपनी जान की परवाह न करते हुए बच्ची को डूबने से बचाया। इस हादसे से पंत चौराहे पर अफरा तफरी मच गयी। अब तक एक दर्जन से अधिक राहगीर इस नाले में गिरकर घायल हो चुके हैं। पंत चौराहे के पास अलीगढ़ रोड पर स्थित नाला काफी गहरा है। इसकी पुलिया की रेलिंग काफी समय पहले क्षतिग्रस्त हो चुकी है। पंत चौराहा नगर का सर्वाधिक व्यस्ततम स्थान है। जहां पूरे दिन भीड़ का आलम रहता है। पुलिया पर रेलिंग ना होने के कारण यहां से गुजरने वाले लोगों के नाले में गिरने और डूबने का खतरा बना रहता है। ऐसा नहीं है कि नाले की स्थिति से नगर पालिका अवगत न हो। कुछ दिन पहले नगर पालिका की जेई ने नाले का निरीक्षण किया था। जेसीबी द्वारा सफाई कराए जाने के कारण नाले की गहराई और अधिक बढ़ गई है। नगर पालिका को पहले नाले के ऊपर खतरे को भांपते हुए दीवार लगानी चाहिए थी। लेकिन इसके विपरीत नाले को और गहरा कर दिया। आज अगर ड्राइवर उस बच्ची को न बचाता तो शायद नगर पालिका जीवन भर के लिए कलंकित हो जाती।पूर्व सभासद चेतन शर्मा, अजय चौहान, भाजपा नेता अजय जादौन ने जिलाधिकारी से लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रखकर नाले के ऊपर रेलिंग का निर्माण कराए जाने की मांग की है।