सिकंदराराऊ। नगर के पंत चौराहा स्थित साईं आनंद वल्लभ विद्यालय में शिक्षक प्रकोष्ठ भाजपा द्वारा विधानसभा स्तरीय शिक्षक सम्मेलन सोमवार को आयोजित किया गया ।जिसमें भाजपा की नीतियों व उसके द्वारा शिक्षा जगत के उत्थान एवं हितों के लिए चलाई जा रही योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया गया। सम्मेलन का शुभारंभ मुख्य अतिथि शिक्षक प्रकोष्ठ के प्रदेश सह संयोजक डॉ यादवेंद्र प्रताप सिंह, विधायक वीरेंद्र सिंह राणा एवं भाजपा जिला अध्यक्ष गौरव आर्य ने दीप प्रज्वलित करके किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता शिवप्रसाद भारद्वाज ने की एवं संचालन प्राचार्य डॉ अरविंद शर्मा ने किया। कार्यक्रम संयोजक संतोष कुमार शर्मा ने फूल माला पहनाकर तथा स्मृति चिन्ह भेंट करके अतिथियों का स्वागत किया।विधायक वीरेंद्र सिंह राणा ने कहा कि सरकार के लिए आमजन का विकास सर्वोपरि है। भाजपा में ही शिक्षकों का हित सुरक्षित है। उसकी करनी कथनी में कोई अंतर नहीं यही कारण है कि शिक्षकों का रुझान भाजपा के प्रति रहा है। समाज में पनप रही राष्ट्र विरोधी शक्तियों को शिक्षक बेनकाब कर राष्ट्रभक्ति का अलख जगाएं। प्रदेश सह संयोजक डॉ यादवेंद्र प्रताप सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि शिक्षक समाज का मार्गदर्शक होता है। किसी देश का भविष्य वहां के शिक्षकों द्वारा विद्यार्थियों को प्रदत्त शिक्षा पर निर्भर करता है। एक शिक्षक द्वारा दी गई शिक्षा के आधार पर ही विद्यार्थी का समूचा भविष्य निर्भर करता है। भाजपा नेता उदय पुंढीर ने कार्यक्रम में आए शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षक समाज का दर्पण होते हैं। उनके कंधों पर राष्ट्र को दिशा देने की जिम्मेदारी होती है। वे अपने दायित्वों का निर्वहन राष्ट्रहित में अपना प्रथम कर्तव्य समझकर करें।भाजपा जिला अध्यक्ष गौरव आर्य ने कहा कि शिक्षक बुद्धिजीवी वर्ग है। वास्तव में शिक्षक ही राष्ट्र की दिशा व दशा का निर्धारण करते हैं। शिक्षक प्रकोष्ठ विधानसभा संयोजक संतोष कुमार शर्मा ने आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर जिला संयोजक जितेंद्र कुमार गुप्ता, पंकज गुप्ता, नीरज वैश्य, मुकुल गुप्ता ,राजेंद्र सूफी, नरेश चतुर्वेदी ,योगेंद्र सिंह, लोकेंद्र शर्मा ,संजीव गौतम, रामकिशोर यादव ,देवकांत कौशिक, आदित्य बघेल, वीरेंद्र पंकज ,वैभव गुप्ता ,शरद शर्मा, रवि शर्मा आदि मौजूद थे।