हाथरस। रोडवेज परिचालक द्वारा अधिवक्ता से अभद्रता कर चलती बस से ढक्का देने के मामले में आज अधिवक्ता कलमबंद हड़ताल पर रहे। इस दौरान जिला एवं सत्र न्यायालय के अलावा परिवार न्यायालय व मोटर दुर्घटना दावा न्यायाधिकरण न्यायालय में भी काम नहीं हुआ।
विदित हो कि संजय दीक्षित जो बतौर अधिवक्ता सेशन कोर्ट हाथरस पर प्रैक्टिस करते हैं। शुक्रवार को वह एक कार्य के सिलसिले में सासनी के एसडीएम कोर्ट के लिए हाथरस रोडवेज की बस संख्या यूपी 81 बीटी 5977 से सासनी के लिए चले थे। बताते हैं जब एसडीएम कोर्ट आया तो अधिवक्ता ने बस रोकने का आग्रह किया। इस दौरान परिचालक ने बस रुकवाने के बजाय अधिवक्ता से अभद्रता की और विवाद के दौरान चलती बस से उन्हें धक्का भी दे दिया। घटना के दौरान अधिवक्ता के काफी चोटें आईं और वह बस के पिछले पहियों के नीचे आने से बाल-बाल बचे थे। दो दिन के अवकाश के बाद आज जब न्यायालय खुला तो अधिवक्ताओं में काफी रोष था और अधिवक्ता कलमबंद हड़ताल पर रहे।