Monday, April 29, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » जागरूक मतदाता ही देश का भाग्य विधाता – राकेश रौशन

जागरूक मतदाता ही देश का भाग्य विधाता – राकेश रौशन

चंदौली। एक जागरूक मतदाता ही अच्छे व्यक्ति के पक्ष में मतदान कर अच्छी सरकार के निर्माण का सहयोगी बनता है। अच्छी सरकार होने पर ही हमें समुचित बिजली, पानी, सड़क, शिक्षा, चिकित्सा आदि मिल पाती है। इसलिए मतदाता ही देश की तक़दीर और तस्वीर के भाग्य विधाता हैं। ये बातें गुरुवार को क्षेत्र के मारूफपुर स्थित जीवन ज्योति कम्प्यूटर इंस्टिट्यूट में मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण -2022 के तहत आयोजित ‘अच्छी सरकार के निर्माण में मतदाताओं की भूमिका’ विषयक संगोष्ठी और मतदाता जागरूकता रैली में बोलते हुए मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा ‘रोल मॉडल अवार्ड ,’ से सम्मानित राकेश यादव रौशन ने कही। रौशन ने आगे कि जब भी चुनाव आता है, प्रत्याशी अपने को सबसे बेहतर बताकर अपने पक्ष में मतदान करवाना चाहते हैं। इसके लिए वे मतदाताओं को दारू, साड़ी, पैसा या अन्य प्रलोभन देते हैं, जिससे हम सबको बचना चाहिए, इससे लोकतंत्र कमजोर होता है। डॉयरेक्टर रामकुंवर यादव ने कहा कि लोकतंत्र में राष्ट्रपति और रिक्शा चालक के वोट का महत्व एक समान होता है। अतः हमें अपने मत का प्रयोग बहुत सोच समझ कर करना चाहिए। इसके पूर्व रैली को मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा रोल मॉडल अवार्ड से सम्मानित राकेश यादव रौशन और डॉयरेक्टर रामकुंवर यादव ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली संस्थान के परिसर से निकलकर, मारूफपुर बाजार, नदेसर, मझिलेपुर आदि गांवों में भ्रमण करते हुए पुनः संस्थान परिसर में आकर समाप्त हुई। रैली के दौरान छात्र छात्राएं ‘आधी रोटी खाएंगे, वोट देने जाएंगे, युवा शक्ति के तीन काम, शिक्षा सेवा और मतदान’ जैसे नारे लगाते हुए चल रहे थे। रैली में प्रेमचंद सिंह पप्पू, घुरहू यादव, योगेश विश्वकर्मा, नरेंद्र यादव, रामबली यादव, रविकांत यादव, विजेंद्र यादव आदि लोग मुख्य रूप से उपस्थित थे।