Monday, April 29, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » सशक्त भारत के निर्माण में युवाओं की भूमिका महत्वपूर्ण -अतुल सिंह

सशक्त भारत के निर्माण में युवाओं की भूमिका महत्वपूर्ण -अतुल सिंह

रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता। युवा किसी भी समाज और देश की दिशा व दशा बदल सकते हैं।भारत के नवनिर्माण में युवा अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें।यह विचार भाजपा के वरिष्ठ नेता अतुल सिंह ने एक कार्यक्रम में व्यक्त किए । कैपरगंज में आयोजित युवाओं की संगोष्ठी में भाजपा नेता अतुल सिंह का जोरदार स्वागत किया गया।इस अवसर पर अतुल सिंह ने कहा कि युवा ही देश के भविष्य हैं,युवा के अंदर ही वह क्षमता होती है जो एक सशक्त भारत का निर्माण कर सकती है।समय समय पर देश के नौजवानों ने देश के लिए बहुत योगदान किया है।प्रधानमंत्री मोदी जी ने युवाओं को आगे लाने के लिए तमाम योजनाएं चलाई।खेलकूद के माध्यम से भी युवाओं को प्रोत्साहित करने का काम केंद्र एवं प्रदेश की सरकार कर रही है।मैं हमेशा नौजवानों को आगे बढ़ाने का काम करता हूं। छात्र जीवन से ही हजारों छात्र हमारे साथ जुड़े रहे और वह सिलसिला आज भी लगातार जारी है।जनपद का युवा हमेशा हमारा सम्मान करता है और हमारे आह्वान पर सब इकट्ठा हो जाते हैं।अतुल सिंह ने कहा कि जिस ओर जवानी चलती है उस ओर जमाना चलता है।स्वामी विवेकानंद जी हम सब नौजवानों के प्रेरणा स्रोत रहे हैं।उन्होंने जो मार्ग दिखाया है हम सब उसी के रास्ते पर चल रहे हैं।इस अवसर पर प्रमुख रुप से भाजपा नेता ओम प्रकाश तिवारी,आशीष नंद शुक्ला,मोहम्मद आरिफ,वरुण सोनकर,हैप्पी खान,रवि सिंह,उपेंद्र यादव,मोहम्मद मुशीर,तूफान सिंह,नीरज सिंह,मोहम्मद जावेद आदि सैकड़ों युवा उपस्थित थे।