Tuesday, April 30, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » रेवेन्यू बार एसो. का चुनाव 21 को]कार्यक्रम घोषित

रेवेन्यू बार एसो. का चुनाव 21 को]कार्यक्रम घोषित

हाथरस। रेवेन्यू बार एसोसिएशन की एक बैठक आज बार हॉल में अध्यक्ष लीलाधर पिप्पल एडवोकेट की अध्यक्षता में आयोजित की गई तथा बैठक में रेवेन्यू बार एसोसिएशन वर्ष 2022 के चुनाव हेतु विचार विमर्श किया गया। बैठक में अधिवक्ताओं ने कहा कि बार का चुनाव उत्तर प्रदेश बार काउंसिल द्वारा दिए गए दिशा निर्देशों के अनुपालन में तय तिथि तक कराया जाए तथा बैठक में सर्वसम्मति से राकेश कुमार चौधरी एडवोकेट को मुख्य चुनाव अधिकारी व उपेंद्र पाठक एडवोकेट को सहायक चुनाव अधिकारी नामित किया गया। दोनों ही चुनाव अधिकारियों द्वारा चुनाव कार्यक्रम की घोषणा की गई है। चुनाव अधिकारियों द्वारा घोषित किए गए कार्यक्रम में रेवेन्यू बार एसोसिएशन का सदस्यता अभियान आज 2 दिसंबर से 6 दिसंबर तक चलाया जाएगा और सदस्यता शुल्क 120 रूपये रखा गया है। जबकि पर्चा बिक्री, नामांकन, पर्चा दाखिल करने के लिए 7 दिसंबर से 12 दिसंबर तक होगा। 13 दिसंबर को नामांकन पत्र, पर्चा पर आपत्ति व पर्चा वापसी होगी। 14 दिसंबर को नामांकन पत्रों की जांच तथा चुनाव की तिथि 21 दिसंबर एवं इसी दिन मतदान व मतगणना तथा परिणाम घोषित किया जाएगा।
रेवेन्यू बार एसोसिएशन के चुनाव हेतु चुनाव अधिकारियों द्वारा सभी पदों हेतु नामांकन शुल्क व अनुभव भी आवश्यक है और वह लोग ही बार के पद के लिए नामांकन कर सकेंगे जिसमें अध्यक्ष पद हेतु अनुभव 25 वर्ष और नामांकन शुल्क 25 सौ रूपये, वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद हेतु अनुभव 20 वर्ष नामांकन शुल्क 2 हजार, कनिष्ठ उपाध्यक्ष पद हेतु अनुभव सात वर्ष नामांकन शुल्क 1 हजार, सचिव पद हेतु अनुभव 15 वर्ष शुल्क 2 हजार, सह सचिव पद हेतु अनुभव सात वर्ष शुल्क 1 हजार, कोषाध्यक्ष पद हेतु अनुभव 10 वर्ष शुल्क 2 हजार, अंकेक्षक पद हेतु अनुभव पांच वर्ष शुल्क 1 हजार रूपये रखा गया है।रेवेन्यू बार एसोसिएशन की बैठक में पूर्व अध्यक्ष गिरीश चंद गौड, प्रमोद कुमार गोस्वामी, राजू सिंह, जेपी जैसवाल, ललित कुमार, अजय शर्मा, अमित उपाध्याय, रजनीश गौतम, राहुल वशिष्ठ, किशन सिंह राघव, लाखन सिंह लॉर्ड, ललित श्रोती, किशन लाल बघेल, वेद प्रकाश सेंगर, जोध पाल सिंह, धीरेंद्र बघेल आदि अधिवक्ता मौजूद थे तथा संचालन सचिव ब्रजकांत बाबू एडवोकेट द्वारा किया गया।