Wednesday, May 22, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » विश्व दिव्यांग दिवस केअवसर पर दिव्यांगजनों को वितरित की ट्राईसाइकिल

विश्व दिव्यांग दिवस केअवसर पर दिव्यांगजनों को वितरित की ट्राईसाइकिल

जिलाधिकारी व मुख्य विकास अधिकारी ने हरी झण्डी दिखा पैदल मतदाता जागरूकता रैली को किया रवाना
कानपुर देहात।  विश्व दिव्यांग दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी की अध्यक्षता और रसूलाबाद, अकबरपुर रनियां, भोगनीपुर विधायकों की उपस्थिति में इस महत्वपूर्ण दिवस के अवसर पर विकास भवन परिसर में 170 दिव्यांग लाभार्थियों को ट्राई साइकिल का वितरण किया गया। जिसमें अकबरपुर रनियां के 42, भोगनीपुर के 46, सिकन्दरा के 41, रसूलाबाद के 41 लाभार्थी थे, इस अवसर पर बोलते हुए जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह ने कहा कि 2015 से दिव्यांगों को विशेष सम्मान सरकार द्वारा दिया जा रहा है। उनके अन्दर आत्मविश्वास का संचार हुआ है, इसीलिए जीवन के हर क्षेत्र में उनकी भागेदारी बढ़ी है। उन्होंने कहा कि विकलांगता कोई कमजोरी नही है, इसका सबसे बड़ा उदाहरण अरूणिमा सिन्हा और सुधा चन्द्रम जैसे महिलाओं के उदाहरण से देखा जा सकता है, जिन्होंने अपनी मानसिक मजबूती के बल पर उन दुर्बल लक्ष्यों को प्राप्त किया जिनको प्राप्त करना किसी भी रूप में प्राप्त करना आसान नही था। इस अवसर पर उन्होंने गौतम बुद्ध नगर के डीएम सुहास अलवाई की बात की, जिन्होंने पैराओलंपिक खेलों में बैडमिन्टन में रजत पदक जीता था। उन्होंने कहा कि इस अवसर पर दिव्यांगजनों को मतदान के लिए भी प्रोत्साहित करना है, फार्म 6,7,8 के बारे में दिव्यांगजनों को भली प्रकार बताकर उनको वोटर लिस्ट में शामिल करें, उन्होंने कहा कि कोरोना अभी गया नही है, बल्कि हम सबको और सावधानी बरतने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि वैक्सीनेशन के प्रथम एवं द्वितीय डोज जनपद में 15 लाख नागरिकों को लगाया जा चुका है। सभी दिव्यांग अपना यूडीआईडी कार्ड अवश्य बनवा ले, जिससे उन्हें सरकार द्वारा चल रही समस्त योजनाओं का लाभ मिल सके। दिनांक 4 दिसम्बर को भोगनीपुर तहसील में यूडीआईडी कार्ड का विशेष कैम्प लगाया जा रहा है। जिसमें ज्यादा से ज्यादा दिव्यांग यूडीआईडी कार्ड बनवा सकते है। उन्होंने जन प्रतिनिधियों को भी इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम में शामिल होने के लिए धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि आपको क्षेत्र की भली प्रकार पहचान है, जो हमें समय समय पर काफी मजबूती प्रदान करता है। इस अवसर पर बोलते हुए मुख्य विकास अधिकारी सौम्या पाण्डेय ने कहा कि सरकार के द्वारा 2015 में दिव्यांगता शब्द के लाने से पूरी तरीके से दिव्यांगों के भाव और मानसिकता में बदलाव आया है, उनको मानसिक मजबूती मिली है, सरकार द्वारा विकलांग बच्चों के लिए अलग से स्कूल, अलग से शिक्षा दीक्षा की व्यवस्था की जा रही है। उन्होंने कहा कि यहां पर उपस्थित 70 प्रतिशत लोगों के पास यूडीआईडी कार्ड है, जो सराहनीय है, साथ ही उन्होंने कहा कि कोविड टीकाकरण अवश्य लगवा ले, क्योकि यह खतरा अभी टला नही है। इस अवसर पर बोलते हुए रसूलाबाद विधायक निर्मला संखवार ने कहा कि आप किसी से अपने आपको कम न समझे, सरकार हर तरह की सुविधा आपको मुहैया करा रही है, इससे आपको मानसिक मजबूती मिलेगी। अकबरपुर रनियां विधायक प्रतिभा शुक्ला ने कहा कि मन को कमजोर न करे, अपने संकल्प को मजबूत बनाये, आपकी हिम्मत और हौसला कम नही होना चाहिए, आपके अन्दर स्वावलम्बन की भावना होनी चाहिए, कोई भी आपका भविष्य में उपहास न उडा सके। उन्होंने कहा कि हमें दिव्यंागों के साथ मानवीय सरोकारों को और मजबूत करना चाहिए, उन्होंने कहा कि अनेकों ऐसे उदाहरण पड़े है, जो शरीर से तो विकलांग है, परन्तु उन्होंने अपने-अपने क्षेत्र में मुकाम हासिल किया। इस अवसर पर बोलते हुए भोगनीपुर विधायक विनोद कटियार ने कहा कि शासन ने विकलांग दिवस को दिव्यांग दिवस में परिर्वतित कर दिव्यंागों को विशेष सम्मान दिया है। अपने मजबूत मानसिक और हौसले के बल पर पैरालंम्पिक में 5 गोल्ड मैडल जीते, जिससे हमारे देश का सम्मान बढ़ा। इससे पूर्व सभी सम्मानित अतिथियों ने कार्यक्रम का दीप प्रज्जवलित कर शुभारंभ किया। साथ ही सभी सम्मानित अतिथियों को पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित भी किया गया। वहीं सांसद/केन्द्रीय राज्यमंत्री प्रतिनिधि श्याम सिंह सिसौदिया ने भी सम्बोधित किया।कार्यक्रम के अन्त में विकास भवन से कलेक्ट्रेट तक सभी दिव्यांगजनों के साथ जिलाधिकारी और मुख्य विकास अधिकारी के साथ सभी अधिकारियों ने पैदल चलकर मतदाता जागरूकता अभियान में हिस्सा लिया। जिलाधिकारी ने इस अवसर पर कहा कि मतदाता अवश्य वोट करे, अपने वोट का मूल्य समझे, एक-एक वोट से ही प्रजा तन्त्र मजबूत होता है।इस मौके पर जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी गिरिजा शंकर सरोज, सीएमओ डा0 एके सिंह, उप निदेशक कृषि विनोद कुमार यादव, जिला कार्यक्रम अधिकारी राकेश यादव, जिला सूचना अधिकारी नरेन्द्र मोहन, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी शीश कुमार आदि अधिकारीगण, जनप्रतिनिधिगण व लाभार्थीगण आदि उपस्थित रहे।