Thursday, November 28, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » जिलाधिकारी ने ईवीएम की एफएससी चेकिंग कार्य का लिया जायजा

जिलाधिकारी ने ईवीएम की एफएससी चेकिंग कार्य का लिया जायजा

कानपुर देहात । आगामी विधान सभा सामान्य निर्वाचन 2022 में उपयोग हेतु ईवीएम की एफएससी चेकिंग कार्य का जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह ने ईवीएम वेयर हाउस पहुंच एफएससी कार्य का जायजा लिया। इस मौके पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी/अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व जगदम्बा प्रसाद गुप्ता, आदि उपस्थित कर्मचारियों व अधिकारियां को जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि इसमें किसी प्रकार की लापरवाही न की जाये, बारीकी के साथ ईवीएम मशीनों का चेकिंग की जाये, कोई गड़बड़ी न होने पाये, सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबन्द रहे, अग्निसमन वाहन मौजूद रहे, सभी लोग परिचय पत्र का अवश्य प्रयोग करें, सीसीटीवी कैमरा चालू रहे, इसमें किसी प्रकार की लापरवाही न की जाये। वहीं जिलाधिकारी ने ईवीएम वेयर हाउस परिसर में लगाये गये वृक्षों की देख रेख व खाद, पानी भी समय से दिये जाने के निर्देश दिये तथा कहा कि जहां अभी पौधे कम है वहां और पौधे लगवाये जाये। उप जिला निर्वाचन अधिकारी जेपी गुप्ता गुप्ता ने बताया कि आगामी विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 की तैयारियों एवं गतिविधियां चल रही हैं और मतदाताओं को जागरूक करने के लिए आयोग द्वारा एवं वीवीपैट के संचालन संबंधी जानकारी उपलब्ध कराए जाने के निर्देश दिए गए हैं। इसी क्रम में जनपद तहसीलो में एलईडी वैन के माध्यम से लोगों को ईवीएम एवं वीवीपैट के बारे में मतदाताओं को मतदान के समय वोट डालने की प्रक्रिया के बारे में जानकारी दी जा रही है, जिससे कि मतदाताओं को मतदान के समय किसी प्रकार की कोई दिक्कत न हो। उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि मतदाताओं को मतदान की प्रक्रिया से रूबरू कराने के लिए जिला स्तर पर कलेक्ट्रेट मे बने निर्वाचन कंट्रोल रूम एवं सभी तहसीलो पर ईवीएम एवं वीवीपैट के संचालन संबंधी जानकारी मतदाताओं को उपलब्ध कराई जा रही है। कोई भी मतदाता यह जानकारी प्राप्त करने के लिए अपने निकटतम तहसील मुख्यालय य जिला मुख्यालय आ सकता है।
इस मौके पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी/अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व जगदम्बा प्रसाद गुप्ता, जिला ग्राम्य विकास अधिकारी दिनेश कुमार यादव, निर्वाचन से अधिकारी व कर्मचारी आदि उपस्थित रहे।