Thursday, November 28, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार »  विकास भवन में कृषि यंत्र का वितरण

 विकास भवन में कृषि यंत्र का वितरण

कानपुर देहात। कृषि विभाग द्वारा संचालित फार्म मशीनरी बैंक की स्थापना कार्यक्रम चयनित/पंजीकृत कृषक समूह को कृषि यंत्र वितरण भोगनीपुर विधायक विनोद कटियार, अकबरपुर रनिया प्रतिभा शुक्ला, रसूलाबाद निर्मला संखवार कानपुर देहात द्वारा दिनांक 03.12.2021 को विकास भवन में कृषि विभाग द्वारा संचालित फार्म मशीनरी बैंक स्थापना योजनान्तर्गत चयनित भूदेव कृषक प्रोड्यूसर कम्पनी, ग्रा0 व पो0 संदलपुर, के अध्यक्ष रामचन्द्र पाल को समूह द्वारा क्रय किये गये ट्रैक्टर, कल्टीवेटर, रोटावेटर, हैरो, सुपर सीडर, रीपर कम बाइन्डर, जीरो ट्रिल सीड ड्रिल, एवं हाईड्रोलिक रिवर्सेबल एम0बी0 प्लाऊ, कुल क्रय कीमत रू0 15,40,000.00 के यंत्रो को रू0 12,00,000.00 के अनुदान पर वितरित किया गया। उप कृषि निदेशक विनोद कुमार यादव द्वारा अवगत कराया गया कि कृषि विभाग द्वारा फार्म मशीनरी बैंक की स्थापना कार्यक्रम संचालित किया जा रहा है, जिसके अन्तर्गत कम्पनी एक्ट/सोशायटी एक्ट में पंजीकृत फार्मर प्रोड्यूसर कम्पनी(एफ0पी0ओ0)/कृषक समूहों को रू0 4,00,000 का अनुदान फसल अवशेष प्रबन्धन यंत्रो पर प्रमोशन आफ एग्रीकल्चर मैकेनाइजेशन फार इन-सीटू मैनेजमेन्ट ऑफ रेज्ड्यू पार्ट-2 योजनान्तर्गत एवं रू0 8,00,000 का अनुदान सब मिशन ऑन एग्रीकल्चर मैकेनाइजेशन योजनान्तर्गत कुल अनुदान रू0 12,00,000.00 प्रदान किया जाता है। जन प्रतिनिधियों द्वारा अवगत कराया गया कि कृषि विभाग द्वारा कृषकों की आय में बढोत्तरी एवं फसलों के उत्पादन में वृद्धि के उद्देश्य से किसानों को न्यूनतम किराये पर उन्नत कृषि यंत्र उपलब्ध कराने हेतु फार्म मशीनरी बैंको की स्थापना कार्यक्रम का संचालन किया जा रहा है, जिसके अन्तर्गत कम्पनी एक्ट में पंजीकृत कृषकों समूहो को 80 प्रतिशत अनुदान (अधिकतम रू0 12,00,000.00) पर कृषि यंत्र उपलब्ध कराये जा रहे है। आयोजित कार्यक्रम में विधायकगणों द्वारा स्वयं ट्रैक्टर चला कर कृषकों का उत्साहवर्धन किया गया ।