Tuesday, May 20, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » नवविवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत से सनसनी

नवविवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत से सनसनी

हाथरस। हाथरस गेट क्षेत्र के गांव नगला बुधू में एक नव विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो जाने से परिजनों में कोहराम मच गया है तथा घटना के बाद से ससुराली जन घर से फरार हैं। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम को भेजने के बाद जांच शुरू कर दी है।बताते हैं थाना हाथरस गेट कोतवाली क्षेत्र के गांव नवल बुधू निवासी श्याम कुमार की पत्नी रामादेवी का शव कमरे में पड़ा देखा तो परिजनों में भारी सनसनी एवं कोहराम मच गया तथा बिचौलिया दिगम्बर सिंह को खबर करने के बाद फरार हो गए। सूचना मिलने पर पुलिस घटना स्थल पर पहुंच गई और कमरे की किवाड़ों को खोल कर शव को कब्जे में लेकर उसको पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और गहनता से जांच शुरू कर दी है। मृतका के परिजनों ने दहेज की मांग को लेकर पति आदि पर हत्या कर देने का आरोप लगा रहे हैं। पुलिस ने बताया कि मामले की पूरी सजगता से जांच शुरू कर दी है। ताकि स्थिति स्पष्ट हो सके।उक्त संबंध में थाना हाथरस गेट प्रभारी केशव दत्त शर्मा ने बताया कि अभी घटना की रिपोर्ट दर्ज नहीं हुई है तथा मृतका के शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है और रिपोर्ट आने के बाद अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।