Saturday, May 11, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » कई दिनों से लापता धान लदे ट्रक सहित चालक और साथी गिरफ्तार

कई दिनों से लापता धान लदे ट्रक सहित चालक और साथी गिरफ्तार

ऊंचाहार/रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता । पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार के निर्देशन में तथा अपर पुलिस अधीक्षक के कुशल नेतृत्व में एवं क्षेत्राधिकारी डलमऊ के निकट पर्यवेक्षण में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध कृत कार्यवाही के अंतर्गत दिनांक 13 दिसंबर 2021 को थाना ऊंचाहार पुलिस टीम द्वारा दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है।जिनके ऊपर थाना स्थानीय पर मुकदमा अपराध संख्या 571/2021 धारा 419,420,467, 468,471,379,411,414 दर्ज है।ऊंचाहार कोतवाली प्रभारी शिवशंकर सिंह और उनकी टीम के द्वारा लगातार अपराधियों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही जारी जिसके अंतर्गत धरपकड़ जारी है कोतवाली प्रभारी की इस तत्परता से अपराधियों में खौफ है।बताते चलें कि बीते दिनों रोहनियां ब्लाक के मसौदाबाद स्थित बालाजी ट्रेडर्स से लगभग 15 दिन पूर्व धोखाधड़ी करते हुए ट्रक का नंबर बदलकर छ: सौ बोरी धान लाद कर चालक उठा ले गया था।

आढ़ती की तहरीर पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी। जिसके बाद पुलिस ने मामले में दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उन्हें जेल भेजा है।गौरतलब है कि बीते 28 नवंबर को रोहनियां के मसौदाबाद गांव स्थित बालाजी ट्रेडर्स से ट्रक का नंबर बदलकर छ: सौ बोरी धान लादकर चालक ट्रक लेकर फरार हो गया था।आढ़ती ने कोतवाली में लिखित तहरीर देकर रिपोर्ट दर्ज कराई थी।जिसके बाद हरकत में आई पुलिस ने ट्रक समेत चालक की तलाश शुरू कर दी थी।मुखबिर की सूचना पर रविवार की रात पुलिस ने छापेमारी कर ट्रक चालक समेत दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया और कोतवाली ले आई।
कोतवाल शिवशंकर सिंह ने बताया कि मिल एरिया कोतवाली क्षेत्र के पूरे कुंहारन मजरे हरियावां गांव निवासी मोहम्मद नफीस उर्फ गुड्डू, तथा डिघिया गांव निवासी श्याम जी को गिरफ्तार किया गया है।तफ्तीश में उनके पास से 463 बोरी धान(185.20कुंतल) तथा बदली गई ट्रक की नंबर प्लेट बरामद हुई है।दोनों अभियुक्तों को विधिक कार्यवाही करते हुए जेल भेजा गया है।