Wednesday, May 15, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में हुई मारपीट महिला समेत पांच घायल

जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में हुई मारपीट महिला समेत पांच घायल

ऊंचाहार/रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता। कोतवाली क्षेत्र के इटौरा बुजुर्ग गांव में जमीन पर कब्जे के विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गई।जिसमें महिला समेत पांच लोग घायल हुए हैं। दोनों पक्षों ने कोतवाली में तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है।उक्त गांव में जमीन के कब्जे को लेकर ज्ञानवती व राजकुमार के बीच काफी समय से विवाद चला आ रहा है।मंगलवार की सुबह उक्त भूमि पर कब्जे को लेकर दोनों पक्ष आमने सामने हो गए और हाथों में लाठी डंडे लेकर एक दूसरे पर हमलावर हो गए।जिसमें एक पक्ष से ज्ञानवती व उनका बेटा सतीश, बेटी सपना तो दूसरे पक्ष से राजकुमार व उनकी माता घायल हुई हैं।परिजनों की मदद से घायलों को सीएचसी ले आया गया।जहां उनका इलाज कराया गया है।जिसके बाद दोनों पक्षों ने एक दूसरे को नामजद करते हुए कोतवाली में तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की।
कोतवाल शिवशंकर सिंह ने बताया कि तहरीर मिली है जांच के बाद आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।