Tuesday, April 22, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » कार्डधारकों को कराया राशन वितरण

कार्डधारकों को कराया राशन वितरण

हाथरस। केंद्र व राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजना निशुल्क राशन वितरण कार्यक्रम के तहत किला गेट स्थित प्राथमिक विद्यालय लाल डिग्गी में राशन वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें जिलापूर्ति अधिकारी एसपी शाक्य, पालिका अध्यक्ष आशीष शर्मा व क्षेत्रीय सभासद अजय राज राशन डीलर के द्वारा पात्र गृहस्थी एवं अंत्योदय कार्ड धारकों को निशुल्क राशन वितरण किया गया।
इस मौके पर राशन कार्ड धारकों को गेहूं, चावल के अलावा एक किलो चना व दाल, एक किलो सोयाबीन रिफाइंड व एक किलो नमक की थैली वितरण किया गया। इस मौके पर क्षेत्रीय सप्लाई इंस्पेक्टर सरिता सिंह, राशन दुकानदार कृष्ण गोपाल शर्मा, सुरेश वर्मा, डोरीलाल, मिंकल गर्ग, भानु प्रताप सिंह, नारायण हरि, मनोरमा देवी, विजय शर्मा, विशाल शर्मा, वीना शर्मा, कमलेश वार्ष्णेय आदि मौजूद थे।