हाथरस। नगर पालिका परिषद एवं नगर पंचायतों में 14वें व 15वें वित्त आयोग में प्राप्त धनराशि के सापेक्ष प्राप्त प्रस्तावों की स्वीकृति के सम्बन्ध में जिलाधिकारी रमेश रंजन ने कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक करते हुए पूर्व में स्वीकृत कार्यों के सापेक्ष करायें गयें कार्यो की प्रगति रिर्पोट उपलब्ध कराने तथा स्वीकृत कार्यों को ससमय एवं गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूर्ण करने के निर्देश दिए।जिलाधिकारी ने कहा कि सभी प्रस्ताव जनसामान्य की आधारभूत सुविधाओं से सम्बन्धित हैं तथा जल निकासी, नाली, सीवर, सी.सी., इंटरलॉकिंग सड़कों का निर्माण, कायाकल्प आदि से संबंधित हैं। नगर पालिका परिषद एवं नगर पंचायतों की ओर से प्रस्तुत किये गये कुछ प्रस्तावों को छोडकर शेष प्रस्तावों पर सर्व सहमति के आधार पर स्वीकृति प्रदान की गयी। पूर्व बैठक में जिन प्रस्तावों को सर्व सहमति के आधार पर स्वीकृति प्रदान की गई थी। जिलाधिकारी ने उनको तत्काल पूर्ण करने केे निर्देश दिए। नगर पालिका परिषद एवं नगर पंचायतों में खरीदी जाने वाली सामिग्री को जैम पोर्टल के माध्यम से क्रय करने के निर्देश दिए। निमार्ण कार्यो के संबंध में डीपीआर तैयार करने से पूर्व अधिसाशी अधिकारी नगर पालिका परिषद एवं नगर पंचायतों को अधीक्षण अभियन्ता के साथ निर्धारित स्थल का मौका मुआयना करने के पश्चात प्रस्ताव प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने अपर जिलाधिकारी वित्त राजस्व प्रभारी अधिकारी कलेक्ट्रेट से कहा कि निरीक्षण के दौरान यदि पूर्व में स्वीकृति कार्यो का कार्य प्रारम्भ न हुआ हो तो उन स्वीकृत कार्यो को निरस्त करना सुनिश्चित करें। निरीक्षण के दौरान निर्माण कार्यो की गुणवत्ता ठीक न होने की दशा में संबंधित की जिम्मेदारी तय करते हुए उनके विरूद्व कार्यवाही करने के निर्देश दिए।