Friday, April 4, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » अहेरिया समाज के प्रतिनिधियों के साथ कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक

अहेरिया समाज के प्रतिनिधियों के साथ कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक

हाथरस । जनपद के अहेरिया समाज के प्रतिनिधियों के साथ कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक करते हुए जिलाधिकारी रमेश रंजन ने समस्या के समाधान हेतु अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) को कमेटी का गठन करते हुए संबंधित अभिलेखों को तैयार करने के निर्देश दिए। बैठक के दौरान केंद्र सरकार तथा उत्तर प्रदेश सरकार एवं अन्य राज्य की सरकारों द्वारा जारी किए गए शासनादेशों पर गहनतापूर्ण चर्चा की गई। अहेरिया तथा बहेलिया समाज के लोगों को कब और किस जाति के अंतर्गत चिन्हित किया गया है पर भी चर्चा की गई। जिलाधिकारी ने अपर जिलाधिकारी न्यायिक की अध्यक्षता में जिला पूर्ति अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी के साथ-साथ अहेरिया समाज के प्रमुख प्रतिनिधियों के साथ कमेटी बनाये जाने के निर्देश दिए गये तथा अहेरिया समाज के प्रमुख प्रतिनिधियों से 2 से 3 दिन के अंदर आवश्यक समस्त अभिलेखों को कमेटी के समक्ष उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। जिससे कि समस्त अभिलेखों को तैयार करते हुए शासन को प्रेषित किया जा सके। जिलाधिकारी ने उपस्थित सभी लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि आपकी समस्या का नियमानुसार समाधान कराया जाना हमारी प्राथमिकता में है, परंतु आपके द्वारा जो कानून व्यवस्था को अपने हाथ में लिया गया है वह एक आपराधिक कृत्य के अंतर्गत आता है। उन्होंने कहा कि रेलवे सेवा अति आवश्यक प्राथमिक सेवाओं के अंतर्गत आती है। बिना किसी अनुमति के रेलवे ट्रैक को रोकना अथवा बाधित करना गंभीर अपराध है जिसके लिए जेल भी हो सकती है। रेलवे ट्रैक को बाधित करने से यात्रियों को हुई असुविधा के लिए आप जिम्मेदार होंगे। जिलाधिकारी ने सख्त हिदायत देते हुए कहा कि आगे से अगर इस प्रकार का कोई भी कृत्य किसी के भी द्वारा किया जाता है तो उनके विरुद्ध रेलवे तथा प्रशासन द्वारा कडी विधिक कार्यवाही अमल में लायी जायेगी। उन्होंने जनपद वासियों से आवाहन किया कि जनपद में धारा 144 लागू है, अतः कोई भी व्यक्ति कानून व्यवस्था को अपने हाथ में लेने का प्रयास न करें। किसी भी प्रकार की समस्या के नियमानुसार समाधान हेतु शासन और प्रशासन आपके साथ है। बैठक में उपस्थित अहेरिया समाज के प्रमुख लोगों एवं अन्य उपस्थित व्यक्तियों ने जिलाधिकारी को आश्वासन दिया कि आगे से इस प्रकार की कोई भी घटना जनपद में नहीं होगी।
बैठक के दौरान अपर जिलाधिकारी न्यायिक मुहम्मद मोइनुल इस्लाम, मुख्य विकास अधिकारी साहित्य प्रकाश मिश्र, जिला विकास अधिकारी अवधेश सिंह यादव, जिला पूर्ति अधिकारी एस0पी0 शाक्य, जिला पंचायत राज अधिकारी जी0डी0 जैन, ए0डी0ओ0 पंचायत, विभिन्न ग्राम प्रधान/ कोटेदार तथा आर्य समाज के प्रतिनिधि मंडल एवं अन्य व्यक्ति उपस्थित रहे।