फिरोजाबाद। उत्तर प्रदेश में आम आदमी पार्टी की सरकार बनने के बाद हर साल दस युवाओं को रोजगार दिया जायेगा। जब तक नौकरी नहीं मिलती है तब तक पांच हजार रूपए प्रतिमाह दिया जायेगा। यह बात आम आदमी पार्टी के जिला महासचिव शीलेंद्र वर्मा ने मथुरा नगर स्थित रामबाबू मैरिज होम आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान कही।उन्होंने बताया कि उ.प्र. विधानसभा चुनाव में युवाओं के समर्थन जुटाने के लिए बुधवार को दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और यूपी के प्रभारी सांसद संजय सिंह ने यूपी के लिए केजरीवाल की दूसरी गारंटी पेश करते हुए घोषण की। साथ ही शिक्षा मित्र, शिक्षा अनुदेशक, शिक्षा प्रेरक और सभी आंदोलनरत युवाओं की मांगों को पूरा किया जायेगा। उत्तर प्रदेश का चुनाव नजदीक आ रहा है जैसे-जैसे लोगा का योगी सरकार से मोहभंग हो रहा है। रोजगार मांगने वाले नौजवानों पर योगी सरकार द्वारा किस तरह लाठियां भांजी जाती है। यह पूरा देश देख चुका है। वार्ता के दौरान अमित यादव, निर्मल कुमार, विनय कुमार, बलवीर सिंह, नेत्रपाल झां, माघवेंद्र सिंह, धर्मेन्द्र यादव, निर्मल वर्मा, सतीश यादव, राजेन्द्र सिंह बघेल आदि मौजूद रहे।