Wednesday, May 15, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » बाल श्रम मुक्त परिवार के मुखिया एवं समाजसेवी हुए सम्मानित

बाल श्रम मुक्त परिवार के मुखिया एवं समाजसेवी हुए सम्मानित

फिरोजाबाद। बालक बालिकाओं के सर्वांगीण विकास के लिए श्रमिक बाहुल्य बस्तियों में कार्य कर रही अंतरराष्ट्रीय स्वयंसेवी संस्था चाइल्ड फण्ड इंडिया (दिशा) के वॉलिंटियर ने प्रगति युवा विकास समिति बनाकर 700 श्रमिक परिवारों के ऐसे आउट ऑफ स्कूल बच्चे जो बालश्रम कर रहे थे, को सरकारी और निजी स्कूलों में दाखिला दिलाया। ऐसे सभी युवाओं, बालश्रम मुक्त परिवारों के मुखियाओं तथा संगम लोक संघ की महिला सदस्यों को रामचंद्र पॉलीवाल हॉल में शील्ड, मैडल, प्रमाणपत्र देकर एवं माल्यार्पण कर सम्मानित किया गया।कार्यक्रम में बरिष्ठ समाजसेवी एवं प्रधानाचार्य भगवानदास शंखवार ने कहा कि शिक्षा अधिकार अधिनियम 2009 के अंतर्गत 6-14 वर्ष तक के सभी बालक बालिकाओं को निशुल्क एवं अनिवार्य शिक्षा देने का प्रावधान भारतीय सरकार ने किया है। इसलिए सभी बालक बालिकाओं का स्कूलों में प्रवेश होना आवश्यक है, चाइल्ड फंड इंडिया, दिशा चिल्ड्रन प्रोग्राम द्वारा संचालित प्रगति युवा विकास समिति वॉलिंटियर ने इस कार्य को अंजाम देकर बहुत ही पुण्य कार्य किया है। श्रम प्रवर्तन अधिकारी कुंवर सिंह ने कहा श्रमिकों एवं उनके परिवार के विकास और कल्याण के लिए श्रम विभाग अनेक योजनाएं संचालित कर रहा है। जिसका लाभ विभाग में पंजीकृत श्रमिकों को दिया जा रहा है। असंगठित क्षेत्र के संनिर्माण श्रमिक परिवारों को सरकारी योजना का लाभ लेने के लिए आगे आना चाहिए। जिला उद्योग केंद्र की सहायक आयुक्त ऋद्धि ने कहा कि ओडीओपी योजना के अंतर्गत उद्योग लगाने वाले लोगों एवं अनुसूचित जाति के लोगों को उद्योग स्थापित करने के लिए कई योजनाएं संचालित की जा रही है। इच्छुक श्रमिक विभाग में आकर जानकारी कर सकते हैं। आरसेटी सेंटर के मुख्य प्रशिक्षक योगेश शर्मा ने कहा कि हमारे सेंटर से प्रशिक्षण प्राप्त ग्रामीण क्षेत्र के युवा सरकारी अनुदान प्राप्त कर लघु उद्योग एवं व्यापार संचालित कर अपने जीवन स्तर को ऊंचा उठा सकते हैं। दिशा संस्था की कोऑर्डिनेटर अनुपम शर्मा ने सभी आगंतुक अधिकारियों एवं श्रमिकों महिलाओं का आभार व्यक्त कर उन्हें दिशा संस्था के साथ जुड़े रहकर कार्य करने की अपील की। कार्यक्रम संस्था के परियोजना प्रबंधक विनोद चाहन्दे की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। इस अवसर पर जिला उद्योग केंद्र के सहायक प्रबंधक पूजा सिंह, नगर निगम के पार्षद मनोज शंखवार, हरी सिंह, सोबरन सिंह दिवाकर, रोशन लाल, प्रभात श्रीवास्तव, केसी श्रीवास्तव, रेखा वर्मा, दीक्षा शर्मा, नीतू सिंह, प्रभा आर्य, अवधेश जादौन, आस्था सक्सेना, शकुंतला, स्नेह लता, दीक्षा शंखवार, अंशिका, गुलशन, नरेश राठौर, हनुमंत सिंह, देव प्रताप, योगेश कुमार आदि उपस्थित रहे।