Wednesday, May 15, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » पंचायत के हितों के लिए संघर्ष करने वाले प्रधानों व उत्कर्ष कार्य करने वाले ब्लाक कर्मी होंगे सम्मानित

पंचायत के हितों के लिए संघर्ष करने वाले प्रधानों व उत्कर्ष कार्य करने वाले ब्लाक कर्मी होंगे सम्मानित

फिरोजाबाद। जिला प्रधान संगठन लखनऊ मे आयोजित ग्राम उत्कर्ष समारोह की व्यवस्थाओं में उत्कर्ष कार्य करने वाले ब्लाक कर्मी एवं पंचायतों के हितों के लिए संघर्ष करने वाले प्रधानों को सम्मानित करेंगा।जिला प्रधान संगठन के जिलाध्यक्ष रामनिवास यादव ने कहा कि विगत 15 दिसम्बर को लखनऊ में प्रदेश सरकार द्वारा उ.प्र. ग्राम उत्कर्ष समारोह आयोजित किया गया था। जिसमें ससम्मान प्रधानों को लाने-ले जाने की जिम्मेदारी शासन के निर्देश पर जिला प्रशासन द्वारा पंचायत सचिवों आदि कर्मियों को दी गई थी। जिसको कई पंचायत सचिवों द्वारा नहीं निभाया गया। वहीं ब्लाक फिरोजाबाद में तैनात कर्मी रंजीत कुमार ने अपनी जिम्मेदारी का निर्वाहन किया। जिसके लिए जिला प्रधान संगठन द्वारा उन्हें सम्मानित किया जायेगा। साथ ही कहा कि 73 वॉ संविधान लागू करने एवं प्रशासनिक सुधार आयोग व राज्यवित्त आयोग की सिफारिशें लागू करने सहित 12 सूत्रीय मांगों को लागू कराने के लिए संगठन के नेतृत्व में ब्लाक जिला सहित लखनऊ तक किये गये संघर्ष आंदोलन में भाग लेने वाले प्रधानों को भी संगठन द्वारा सम्मानित किया जायेगा। वहीं पंचायतों के वित्तीय अधिकार एवं प्रधानों का मानदेय बढ़ाने तथा पंचायत कल्याण कोष बनाये जाने के लि मुख्यमंत्री को धन्यवाद दिया। साथ ही कहा कि जब तक संगठन की समस्त मांगें पूरी नहीं होगी तब तक निरंतर आंदोलन जारी रहेगा।