Saturday, May 4, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » गेहूॅ की खरीद तथा उसका संरक्षण गोदामों में 10 जून तक अवश्य सुनिश्चित करा लिया जाय: मण्डलायुक्त

गेहूॅ की खरीद तथा उसका संरक्षण गोदामों में 10 जून तक अवश्य सुनिश्चित करा लिया जाय: मण्डलायुक्त

2017.06.01 02 ravijansaamnaइलाहाबाद, जन सामना ब्यूरो। इलाहाबाद के मण्डलायुक्त डॉ0 आशीष कुमार गोयल ने मण्डल में उत्पादित गेहूॅ तथा अन्य खाद्यान्न को आगामी 02 सप्ताह के भीतर सुरक्षित तरीके से भण्डारित कर लिये जाने का निर्देश दिया है। इसके लिये खाद्य एवं आपूर्ति विभाग से जुड़े प्रशासनिक अमलों को सतर्क हो कर इस कार्य को सुनिश्चित करने का निर्देश मण्डलायुक्त ने दिया है। मण्डलायुक्त ने सम्भागीय खाद्य नियंत्रक तथा मण्डल के सभी जिला खाद्य एवं आपूर्ति अधिकारियों की बैठक बुलाकर उन्हें यह कड़ाई से निर्देशित किया है कि मण्डल में उत्पादित गेहॅू तथा खाद्यान्न जो किसानों से सरकारी खरीद के तौर पर एकत्र किया जा रहा है, उसका समय से समुचित भण्डारण भी तत्परता से सुनिश्चित कराया जाय। जिससे आगामी माह में मानसून के आने पर गेहॅू और खाद्यान्न भीगने न पाये। इसके लिये मण्डलायुक्त समस्त जिला पूर्ति अधिकारियों को सचेत करते हुए कहा है कि वे कोटे के खाद्यान्न का वितरण करने के सम्बन्ध में तत्परता से कार्रवाई करें तथा गोदाम से गेहूॅ उठाकर प्रति माह के अपने निर्धारित मासिक वितरण लक्ष्य को समय से पूरा करें। इससे जहां एक ओर गरीब जनता में खाद्यान्न की आपूर्ति समय से सुनिश्चित हो सकेगी, वहीं भण्डारों और गोदामों में स्थान खाली होने से सरकारी खरीद के उपरान्त नये उत्पादित गेहूॅ को समय से भण्डारित भी सुनिश्चित किया जा सकेगा। इस प्रकार आगामी वर्ष पर्यन्त स्वच्छ एवं बेहतर खाद्यान्न आम जनता को वितरित करने में सुगमता होगी, साथ ही किसानों से गेहूॅ की खरीद का समुचित भण्डारण भी किया जा सकेगा। उन्होंने समस्त जिलाधिकारियों एवं जिला पूर्ति अधिकारियों को सजग करते हुए यह निर्देश दिया है कि मानसून की समय से आवक को देखते हुए गेहूॅ की खरीद तथा उसका संरक्षण गोदामों में 10 जून तक अवश्य सुनिश्चित करा लिया जाय। मण्डलायुक्त डॉ0 आशीष कुमार गोयल ने अधिकारियों को कड़े निर्देश दिये हैं कि मानसून के उत्तर प्रदेश में आने तक सरकारी खरीद का गेहूॅ किसी भी दशा में खुले में न रहने पाये। उन्होंने अधिकारियों को सचेत किया है कि आगामी 10 जून तक जनपदों के सभी हार्ड गोदाम भर लिये जायें, जिससे एफसीआई के गोदामों में जगह खाली रहे, जिसमें किसानों की सरकारी खरीद का गेहूॅ सरंक्षित किया जा सके। मण्डलायुक्त ने अधिकारियों को अपने कार्यालय में बुलाकर सचेत किया कि जिस भी क्षेत्र में बरसात के समय खुले में गेहूॅ भीगने की सूचना प्राप्त होगी, वहां अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी।