Friday, May 17, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » कृषि विज्ञान केंद्र पर मनाया गया किसान सम्मान दिवस

कृषि विज्ञान केंद्र पर मनाया गया किसान सम्मान दिवस

सिकंदराराऊ । कृषि विज्ञान केंद्र  हाथरस पर पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय चौधरी चरण सिंह के जन्म दिवस के अवसर पर किसान सम्मान दिवस का आयोजन किया गया ।केंद्र के अध्यक्ष डॉ ए. के. सिंह ने चौधरी चरण सिंह जी ने जीवन परिचय पर विस्तृत रूप से प्रकाश डाला । केंद्र की महिला वैज्ञानिक डॉ पुष्पा देवी, गृह विज्ञान, डॉ कलमकांत वैज्ञानिक कृषि अभियंत्रण, डॉ सुधीर कुमार रावत वैज्ञानिक पशुपालन आदि ने कार्यक्रम में भाग लिया। कार्यक्रम में सुमन देवी को सब्जी उत्पादन, मिथलेश देवी को दुग्ध उत्पादन, मीरा देवी  को पोषण वाटिका,नीरज देवी को स्वयं सहायता समूह के लिए, श्री निरंजन सिंह को पशुपालन, रघुवीर सिंह को जैविक खेती के लिये, सरदार सिंह को सरसों उत्पादन, अमन चौहान को औषधीय खेती, धनेश कुमार को तिलहन उत्पादन, विकास कुशवाहा को जैविक खेती, मेघ सिंह को मछली पालन, और बंटी सिंह को मोटे अनाज की खेती के लिये सम्मानित किया गया । कार्यक्रम में बडी संख्या में किसानों ने भाग लिया।