Friday, May 17, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » गरीब की जमीन पर भू माफियाओं द्वारा कब्जा करने  का प्रयास

गरीब की जमीन पर भू माफियाओं द्वारा कब्जा करने  का प्रयास

हाथरस। जहां एक और राज्य सरकार सरकारी जगहों से अवैध कब्जा हटा रही है, वही जनपद हाथरस में एक गरीब परिवार की जमीन पर भू माफियाओं ने कब्जा करने  का प्रयास किया  है। गरीब परिवार के व्यक्ति ने मुख्यमंत्री से लेकर जिला कलेक्ट्रेट तक को प्रार्थना पत्र कई बार दिया है, लेकिन भू माफिया उसकी जमीन पर कब्जा  रहे हैं। गरीब परिवार के व्यक्ति का कहना है कि उसने संपूर्ण समाधान दिवस , मुख्यमंत्री पोर्टल, जिला कलेक्ट्रेट, पुलिस अधीक्षक आदि सभी जगह शिकायत की है, लेकिन उसकी कहीं भी सुनवाई नहीं हो रही है ।उसने कहा कि यदि उसकी जमीन को शासन खाली नहीं करवा पाएगा तो उसकी माँ  आत्महत्या को विवश हो सकती है ।
अशोक कुमार पुत्र राजाराम निवासी अहियापुर खुर्द ने आरोप लगाया है कि कुछ भू माफियाओं द्वारा उसकी जमीन पर अनाधिकृत रूप से लाठी बंदूक के बल पर जबरदस्ती कब्जा कर रहे है  साथ ही  वह लोग उसे जान से मारने की धमकी देते हैं, भेजे गए प्रार्थना पत्र में  अशोक कुमार ने कहा है कि वह अहियापुर का मूल निवासी है।  गाटा संख्या 153 अ मैं सहखातेदार है। उक्त गाटा भू माफिया विजय प्रताप पुत्र महिपाल सिंह, पंकज पौरुष पुत्र रामवीर सिंह, रिंकू पुत्र हीरालाल, देवेंद्र पुत्र मायाराम निवासी अहियापुर  हमारी भी भूमि पर अनाधिकार रूप से लाठी बंदूक के बल पर जबरजस्ती कब्जा करना चाह रहे  है।साथ ही उसे व उसके परिवार को  जान से मारने की धमकी भी दी है सूत्रों के अनुसार इन भू माफियाओं ने इसी तरह क्षेत्र में कई लोगों की जमीनों पर अवैध रूप से कब्जा कर लिया है, साथ ही कुछ दिन पूर्व जलेसर रोड स्थित एक भूमि पर भी इन लोगों द्वारा कब्जा किया गया है। प्रार्थी ने कहा है कि यदि इन भू माफियाओं पर कार्रवाई करके उसके भूमि को इन भू माफियाओं द्वारा बचाया  नहीं गया तो  उसकी मां हरी भेजी पत्नी राजाराम आत्महत्या को विवश होंगे।क्योकि यह हमारी पुश्तैनी जमीं है।