Tuesday, May 20, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » हार जीत की बाजी लगा रहे हैं 7 जुआरियों को पुलिस ने पकड़ा

हार जीत की बाजी लगा रहे हैं 7 जुआरियों को पुलिस ने पकड़ा

राघवेंद्र सिंह, कानपुर। काकादेव पुलिस इन दिनों अपराधियों को पकड़ कर अपराध पर अंकुश लगाने का काम जोरो से कर रही है। कुछ दिनों पूर्व गली मोहल्ला मीटिंग में आम जनता से मुखातिब हुए आला अधिकारियों ने क्षेत्र में हो रहे छोटे बड़े अपराधों के बारे में पुलिस को जानकारी देने की अपील की थी। जिसका असर देखने को मिल रहा है। क्षेत्र की जनता द्वारा पुलिस को मदद मिल रही और पुलिस ऐसे अपराधियों को पकड़कर अपराध पर अंकुश लगाने का काम कर रही है।पुलिस ने काकादेव थाने के पीछे रामचरण की मड़ैया में हार जीत की बाजी लगा रहे 7 जुआरियों को ताश की गड्डी सहित पकड़ा है। पुलिस को जुए के फड़ से 2540 रुपए भी बरामद हुए हैं। पकड़े गए आरोपियों ने अपने नाम आशीष कश्यप, सोनू कुमार, मोहम्मद आरिफ, रामू यादव, मोहसिन, सोनू सिंह, टिंकू कश्यप बताया है। पुलिस ने सभी आरोपियों को थाने से जमानत पर छोड़ा है। गुड वर्क करने वाली टीम में पांडव नगर चौकी प्रभारी शेर सिंह, सिपाही धर्मेंद्र तिवारी, अमित कुमार आदि की मुख्य भूमिका रही।