Thursday, November 28, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » नसबंदी कैंप में हुए 26 महिलाओं के ऑपरेशन

नसबंदी कैंप में हुए 26 महिलाओं के ऑपरेशन

सिकंदराराऊ। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिकंदराराऊ पर परिवार नियोजन कार्यक्रम के अंतर्गत शुक्रवार को महिला नसबंदी कैंप का आयोजन किया गया। जिसमें 26 मरीजों के सफल नसबंदी आपरेशन हुए। शल्य चिकित्सक डॉ रामवीर सिंह मौजूद रहे।ज्ञातव्य है कि प्रत्येक शुक्रवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिकंदराराऊ नसबंदी कैंप का आयोजन होता है। जनता से अपील की कि इस कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग प्रदान करें।उपस्थित मरीजों तथा लाभार्थियों को समझाते हुए चिकित्सा अधीक्षक डॉ रजनीश यादव ने बताया कि परिवार नियोजन परिवार की आर्थिक प्रगति का साधन होता है। इसके साथ साथ मां की देखभाल तथा उसके स्वास्थ्य को बेहतर बनाने में मदद करता है । यह व्यक्ति के जीवन में आर्थिक बोझ को तो कम करता ही है, साथ ही उसकी और उसके बच्चे की परवरिश में भी भली-भांति मदद करता है।इस मौके पर बीपीएम मुकुल कुमार सिंह , बीसीपीएम राम सिंह जादौन तथा अन्य आशा कार्यकर्ती मौजूद रहे।