Sunday, May 5, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » क्रिसमएस-डे की पूर्व संध्या पर रंगारंग प्रस्तुति

क्रिसमएस-डे की पूर्व संध्या पर रंगारंग प्रस्तुति

सिकंदराराऊ। एसबीएस हायर सेकेंडरी स्कूल रुदायन गोपी में शुक्रवार को क्रिसमस डे की पूर्व संध्या पर बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए। जिसमें बच्चों ने बढ़ चढ़कर भाग लेकर अपनी प्रतिभा दिखलाई। बच्चों ने स्कूल ऑडिटोरियम को रंग बिरंगे गुब्बारों, घंटियों व क्रिसमस ट्री से सजाया। विद्यालय के नन्हे मुन्हे बच्चों ने सेंटाक्लॉज बनकर उपहार एवं मिठाई बांटी। बच्चों ने ईसा मसीह के जन्म से संबंधित अनेक झांकियां प्रस्तुत कीं। कक्षा नर्सरी से कक्षा 2 तक के सभी नन्हे मुन्ने बच्चे रंग बिरंगी पोशाक पहनकर स्कूल में आए। सेंटा क्लॉज बने प्यारे नन्हें बच्चों ने सबका मन मोह लिया। बच्चों ने कलाकृति से सबका मन आकर्षित कर लिया।कार्यक्रम का उदघाटन प्रबंधक मुनेश चतुर्वेदी गुरु जी ने किया ने किया एवं कार्यक्रम का संचालन मित्रेश चतुर्वेदी ने किया।प्रबंधक मुनेश चतुर्वेदी गुरु जी ने कहा कि इस दिन प्रभु ईसा मसीह का जन्म हुआ था। इसलिए इस दिन को क्रिसमस डे के रुप में मनाया जाता है। सभी लोगों को एक दूसरे के प्रति सहयोग एवं परोपकार की भावना से कार्य करना चाहिए। किसी भी व्यक्ति का दिल नहीं दुखाना चाहिए। ऐसा कोई कार्य न करें ,जिससे दूसरे व्यक्ति को पीड़ा पहुंचे।
इस अवसर पर विनय चतुर्वेदी, जुगेंद्र यादव , शक्तिपाल सिंह, गुरुदत्त शर्मा, अनिल कुमार यादव, समीर सर, प्रमोद कुमार , हिना, राधा, याशिका , गार्गी , करिश्मा, शिवली , मानसी पाठक , कल्पना आदि मौजूद थे ।