Sunday, May 5, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » अब डायल 112 बचाएगा जान

अब डायल 112 बचाएगा जान

Kanpur Nagar: डायल 112 अब लोगों की सुरक्षा के साथ उनके जीवन की रक्षा करने के लिए भी तैयार है। डायल 112 में तैनात पुलिस कर्मियों को प्राथमिक चिकित्सा देने के लिए प्रशिक्षित किया जा रहा है। डायल 112 के रेस्पांस टाइम में रिकॉर्ड कमी कर के कानपुर पुलिस ने लोगों को राहत प्रदान की हैं। इसी श्रृंखला में डायल 112 के कर्मियों के लिए प्राथमिक चिकित्सा के प्रशिक्षण की व्यवस्था की गई। जिससे पुलिस के जवान दुर्घटना में घायल व्यक्ति को प्राथमिक चिकित्सा देकर घायल व्यक्ति के प्राणों की रक्षा कर सकें। इस ट्रेनिंग क्लास में बहते खून को रोकना, सीपीआर देना, गर्दन के मूवमेंट इत्यादि पर गहनता से प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण देने वालों में डॉ.प्रशांत सचान , डॉ सौरभ सिंह ने जानकारी दी। इस ट्रेनिंग में डॉ अमित पोरवाल, कुलदीप, आकाश और दरक्षा अंसारी आदि ने भी सहयोग किया।