Monday, May 19, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » किडयूरो फ्री स्कूल में बड़े ही धूमधाम से मनाया क्रिसमस डे

किडयूरो फ्री स्कूल में बड़े ही धूमधाम से मनाया क्रिसमस डे

कानपुर।बर्रा के जरौली फेस 2 स्थित किडयूरो फ्री स्कूल में क्रिसमस महोत्सव का आयोजन किया गया। क्रिसमस महोत्सव में नन्हे मुन्ने बच्चे सैंटा क्लॉस की ड्रेस पहन कर आए संता क्लॉज की ड्रेस में बच्चे गुलाब फूल जैसे दिख रहे थे बच्चों को इस रूप में देखकर माहौल खुशनुमा हो गया। बच्चों ने जिंगल बेल जिंगल बेल सॉन्ग पर अपना डांस परफॉर्म किया स्कूल के बच्चों ने सेंटा क्लाज बनकर सभी बच्चों को गिफ्ट दिया। गिफ्ट और चॉकलेट उपहार पाकर बच्चे खुशी से चहक उठे। बच्चों ने मैरी क्रिसमस बोलकर सैंटा क्लॉस को थैंक यू कहा, किडयूरो स्कूल की डायरेक्टर दीक्षा यादव ने सभी बच्चों को मैरी क्रिसमस हैप्पी क्रिसमस के स्लोगन के साथ बच्चों को बलून गिफ्ट देकर विदा किया।