Tuesday, May 21, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » अपर आयुक्त ने धान क्रय केंद्र का किया निरीक्षण, नजर नहीं आए किसानों से ठगी करने वाले बिचौलिए

अपर आयुक्त ने धान क्रय केंद्र का किया निरीक्षण, नजर नहीं आए किसानों से ठगी करने वाले बिचौलिए

महाराजगंज/रायबरेली, पवन कुमार गुप्ता।धान खरीद केंद्र महाराजगंज उपमंडी से आ रही लगातार शिकायतों को लेकर अपर आयुक्त खाद्य एवं रसद औचक निरीक्षण करने पहुँचे।केंद्र पर हो रही धान तौल के कागज देखे तो कागज व किसान में मिलान न होने पर भड़के आयुक्त ने तत्काल मुकदमा लिखाने को कहा।आयुक्त को गुस्से में देख किसान भाग खड़ा हुए।वहीं केंद्र प्रभारी को भी खरी खोटी सुनाई।आपको बता दे कि धान खरीद केंद्रों में लगातार हो रही धांधली की शिकायतों व ऑनलाइन टोकन प्रक्रिया शुरू हुई है।जिसको लेकर निरीक्षण करने अपर आयुक्त अनिल कुमार शनिवार दोपहर तहसील महराजगंज स्थित उपमंडी पहुँचे।अपर आयुक्त के मंडी पहुचते ही वहाँ मौजूद अधिकारियों में अफरा तफरी मच गई व बिचौलिया भाग खड़े हुए।घंटो तक मंडी में सन्नाटा पसरा रहा।आयुक्त व तीनो खरीद केंद्र प्रभारियों के बीच चली घंटो वार्ता के बाद मौके पर मौजूद पत्रकारों से बात चीत की और आयुक्त ने बताया कि शुक्रवार से ऑनलाइन टोकन प्रक्रिया शुरू हुई है।उसी की जानकारी की गई है जो सुचारु रूप से चल रही है।वही आयुक्त पत्रकारों से वार्ता करने के मूड में नही दिखे और अटपटे से बयान देकर निकल गए।मंडी में चार पांच दिनों से धान लेकर खड़े किसान अपने नंबर का इंतजार कर रहे किसानों ने बताया कि ऐसी जांचे रोज होती रहती है और होगा कुछ नही।