Friday, June 14, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » करीब पचास वर्ष पहले साथ जीने मरने की खाई थी कसमें, आज पति पत्नी ने एक साथ छोड़ी दुनिया

करीब पचास वर्ष पहले साथ जीने मरने की खाई थी कसमें, आज पति पत्नी ने एक साथ छोड़ी दुनिया

ऊंचाहार/रायबरेली, पवन कुमार गुप्ता। सात जन्म तक साथ निभाने का वादा करके जगदीश प्रसाद के साथ उनके घर में करीब पचास साल पहले आई जानकी ने जगदीश के साथ ही दुनिया को छोड़ दी है। इस अद्भुत घटना को लेकर क्षेत्र में खासी चर्चा है। मामला कोतवाली क्षेत्र के कोटरा बहादुरगंज गांव का है।इस गांव के निवासी जगदीश प्रसाद (75 वर्ष) मंगलवार की सुबह अचानक मौत हो गई।उनके निधन के परिजन शोक में डूब गए और परिवार में कोहराम मच गया। पति की मौत के साथ ही 5 मिनट के बाद उनकी पत्नी जानकी की भी अचानक तबीयत बिगड़ी और उनकी भी मौत हो गई।पति पत्नी के एक साथ मौत होने के बाद परिवार में दु:ख और गम दोनों का दोहरा पहाड़ टूट पड़ा।करीब 50 साल पहले उनकी शादी हुई थी।शादी के सात फेरे लेते समय जन्म-जन्म तक साथ निभाने का दोनों ने वादा किया।पचास साल तक पति-पत्नी एक दूसरे के साथ इस वैवाहिक बंधन में बंधे रहे।जीवन के अंत में जब वह दुनिया से विदा हुए तो भी दोनों का साथ बना रहा।इस दुनिया में पति के उम्र की सीमा पूरी हुई तो पत्नी ने भी साथ ही दुनिया को अलविदा कह दिया।पति पत्नी के साथ मौत होने के बाद उनके रिश्तेदारों ने दोनों को पूरे विधि विधान से अंतिम विदाई का प्रबंध किया है।जिन का अंतिम संस्कार बुधवार की सुबह किया जाएगा।पति पत्नी की एक साथ मौत को लेकर पूरे क्षेत्र में खासी चर्चा है और दोनों का एक दूसरे के प्रति प्रेम और एक साथ दुनिया छोड़ने को लेकर लोग उनकी दोनों की भावनाओं को नमन कर रहे हैं।