Sunday, November 17, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » एनटीपीसी अधिकारी के खाते से निकल गए इक्कीस लाख रुपए

एनटीपीसी अधिकारी के खाते से निकल गए इक्कीस लाख रुपए

ऊंचाहार/रायबरेली, पवन कुमार गुप्ता।  क्षेत्र में बड़े साईबर अपराध का मामला सामने आया है।एनटीपीसी अधिकारी के खाते से करीब इक्कीस लाख रुपए निकल गए हैं।पीड़ित ने मामले की तहरीर कोतवाली में दी है। एनटीपीसी में प्रबंधक (सी.एच.पी.) पद पर तैनात हरीलाल का एनटीपीसी आवासीय परिसर में स्थित पंजाब नेशनल बैंक में खाता है।हरीलाल एनटीपीसी कालोनी के आवास संख्या सी – 30 में रहते है।सोमवार शाम से लेकर मंगलवार सुबह तक उनके खाते से कुल बीस लाख निन्नाबे हजार सात सौ दो रुपए ऑनलाइन ट्रांसफर किया गया।मंगलवार की सुबह जब उन्होंने अपना मोबाइल देखा तो इसमें रुपए ट्रांसफर का मैसेज था। जिसे देखते ही उनके होश उड़ गए।वह भागकर बैंक पहुंच।जहां उनके खाते को देखा गया तो पूरा खाता खाली था।उसके बाद उन्होंने मामले की सूचना कोतवाली में दी है।मामले में बैंक अधिकारी भी छानबीन कर रहे है।कोतवाल शिव शंकर सिंह ने बताया कि मामले में तहरीर मिली है।प्रकरण साईबर पुलिस सेल को संदर्भित किया जा रहा है ।

एक ही खाते में ट्रांसफर हुए रुपए 

एनटीपीसी अधिकारी के खाते से कुल आठ बार रुपए ट्रांसफर हुए है।यह धनराशि एक ही खाते में ट्रांसफर की गई है।यह काम सोमवार शाम आठ बजे से लेकर मंगलवार की सुबह आठ बजे तक कुल बारह घंटे के अंदर हुआ है।मतलब अपराधी रात भर एक ही खाते से केवल रुपए ट्रांसफर करता रहा।

संदिग्ध की पहचान का हो रहा प्रयास 

बैंक खाते के विवरण से पता चलता है कि एनटीपीसी अधिकारी के खाते से किसी पंकज नाम के व्यक्ति के खाते में रुपए ट्रांसफर हुए हैं।पुलिस व बैंक अधिकारी इस व्यक्ति की पहचान और पता का विवरण तलाश कर रहे है।एक रात के अंदर इतनी बड़ी रकम का साइबर अपराध का मामला सामने आने के बाद खलबली मची हुई है।फिलहाल पीड़ित के खाते से लेन-देन पर रोक लगा दी गई है।